हरियाणा के 12 जिलों में धारा 144 लागू कर सात जिलों में इंटरनेट सेवाओं को भी बंद हाेने के बाद पंजाब से लगते व दिल्ली से सटे जिलों में प्रसाशन अपनी तैयारियां कर रहा है।
हरियाणा व पंजाब के किसान संगठनों के 13 फरवरी के दिल्ली कूच के आह्वान के बाद तीनों राज्यों में अलर्ट है। किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए हरियाणा सरकार ने पंजाब से आने वाले सभी बॉर्डर सील कर दिए हैं।
कुरुक्षेत्र में पंजाब से लगते मुख्य मार्ग सील, दिन भर ठप रही इंटरनेट सेवाएं
कुरुक्षेत्र जिले की पंजाब से लगती पिहोवा व इस्माईलाबाद में सीमाएं दोनों मुख्य मार्गों पर शनिवार देर रात से ही सील है, जहां से आवाजाही पूरी तरह से बंद की हुई है। पिहोवा से पटियाला रोड व इस्माईलाबाद से पटियाला के देवीगढ़ रोड को बंद किया हुआ है तो वहीं पुलिस कर्मी भी तैनात किए हुए हैं। नेशनल हाईवे 44 पर शाहाबाद से रविवार सुबह से ही दिल्ली की ओर से जाने वाले वाहनों को शाहा जिला अंबाला की ओर से डायवर्ट किया गया।
पुलिस ने नलवी-ठोल रोड को भी मारकंडा पुल पर सील कर दिया। नेशनल हाईवे को दोनों तरफ से बंद करने की तैयारी देर शाम तक की जाती रही। जिला भर में इंटरनेट सेवाएं भी पूरी तरह से ठप रही, जिसके चलते डिजिटल लेन-देन से लेकर लोगों को अन्य परेशानी भी झेलनी पड़ी। पुलिस किसान नेताओं की हर गतिविधि पर नजरें टिकाए हुए हैं।
पैरा मिल्ट्री की चारों कंपनी फिलहाल पुलिस लाईन में डेरा डाले हुए हैं। दिन भर पुलिस हर हालात से निपटने के लिए रणनीति बनाती रही। शनिवार से ही जिले में धारा 144 लागू की हुई है। डीसी व एसपी ने पंजाब सीमा पर की गई नाकेबंदी व लगाई बैरिकेडिंग का जायजा लिया।
करनाल पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
किसान संगठनों के दिल्ली कूच के दृष्टिगत एसपी करनाल शशांक कुमार सावन के दिशा निर्देश अनुसार करनाल पुलिस अलर्ट है। 12 और 13 फरवरी को अनावश्यक रुप से चंडीगढ़ व दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा करने से बचने की सलाह दी गई है। आम नागरिकों और वाहन चालकों की सुविधा के लिए करनाल पुलिस द्वारा रूट डायवर्ट किया गया है।
इस प्रकार रहेगा
1. दिल्ली से चंडीगढ़ जाने वाले वाहन चालको को सलाह दी जाती है कि वे करनाल मेरठ रोड मंगलौरा होते हुए शामली साहरनपुर मार्ग का प्रयोग करते हुए चंडीगढ़ पंचकुला जाए।
2. इसके अलावा यमुनानगर की तरफ जाने वाले वाहन चालक इन्द्री मोड नया बस स्टैंड होते हुए इन्द्री, लाडवा होते हुए यमुनानगर की तरफ जा सकते है । और वाहन चालक रायपुर भादसों की तरफ से लाडवा यमुनानगर जा सकते है ।
3. इसी प्रकार कुरुक्षेत्र की तरफ से आने वाले छोटे वाहन चालक तरावडी से रम्भा होते हुए करनाल व पानीपत जा सकते है। किसी भी असहज परिस्थिति में डायल 112 पर संपर्क करे।
हरियाणा के अंबाला से चंडीगढ़ आवागमन की एक-एक लेन खुली है। वह भी कभी भी बंद की जा सकती है। जिले में प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है और शंभू टोल पर बीएसएफ के जवानों की तैनाती की गई है। जैमर के बीच सूचनाओं का आदान-प्रदान नहीं हो सकेगा। लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक है।
शंभू टोल से आगे पुलिस के अलावा कोई नहीं जा सकेगा।
पुलिस लाइन में भी मॉक ड्रिल होगी। अब फाइनल रिहर्सल की तैयारी है। पंजाब हरियाणा सीमा पर बीएसएफ और आरएएफ के जवानों को भी तैनात किया गया है।
शंभू बॉर्डर पर सीमेंट के बैरिकेड लगाने के बाद सीमेंट में कीलें भी गाड़ दी गई हैं। पुलिस प्रशासन की ओर से किसानों को रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहीं शंभू बॉर्डर बंद होने की वजह से कुछ लोग घग्गर नदी से आवागमन कर रहे हैं।
बहादुरगढ़ में पुलिस अलर्ट पर
किसान आंदोलन पार्ट 2 की आहट से दिल्ली और हरियाणा पुलिस सतर्क है। बहादुरगढ़ में पांच लेयर की सुरक्षा के इंतजाम किये हैं। टीकरी बॉर्डर पर कंटीले तार और सिमेंटिड बैरिकेड लगाए गए हैं। सर्विलांस के लिए आधुनिक कैमरे और साउंड सिस्टम भी लगाया गया है। 13 फरवरी को किसानों ने दिल्ली चलो का एलान कर रखा है।
रेवाड़ी में भी पुलिस अलर्ट, सोशल मीडिया पर रहेगी नजर
किसान संगठनों के दिल्ली कूच के आह्वान को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। एसपी दीपक सहारन ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है, कानून व्यवस्था को बाधित करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी थाना प्रबंधकों, चौकी इंचार्जों को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने क्षेत्र में होने वाली गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखें व क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव के मौजिज व्यक्तियों के साथ समन्वय स्थापित करें और शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने में आमजन का सहयोग लें।
उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा की गलत अफवाहों पर ध्यान ना दें और यदि कोई अफवाह फैलाता है तो तुरंत उसकी सूचना पुलिस को दें। पुलिस द्वारा ऐसी सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर पुलिस लगातार नजर बनाए हुए है। किसी के बहकावे में आकर कानून व शांति व्यवस्था को बाधित ना करें और जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।
कैथल में जिला प्रशासन ने पटियाला के लिए रूट किया डायवर्ट, अति आवश्यकता पर ही यात्रा करने की सलाह
किसान संगठनों की ओर से 13 फरवरी को दिल्ली कूच के आह्वान के बाद कैथल जिले में जिला व पुलिस प्रशासन सतर्क है। इसके तहत जिले से पटियाला जाने वाले सभी रास्तों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। प्रशासन ने केवल एकमात्र रास्ता को खोलकर पटियाला जाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की है।
इसको लेकर कैथल की एसपी उपासना ने बताया कि पंजाब जाने के लिए वाहनों का आवागमन के लिए रूट डायवर्ट किया है। बताया की पंजाब के साथ लगते सभी नाके सील रहेंगे। जो इस दौरान आम नागरिकों के आवागमन के लिए यातायात प्रबंधन व रूट डायवर्ट किया है।
एसपी ने बताया कि इसके तहत पंजाब के पटियाला जाने के लिए चीका से कल्लरमाजरा, बौपुर, बलबेहड़ा वाले रास्ते का प्रयोग करें।
सोनीपत में पुलिस मुस्तैद, आयुक्त फील्ड में उतरे, दस लीटर से ज्यादा पेट्रोल व डीजल देने पर रोक
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) की तरफ से 13 फरवरी को दिल्ली कूच की घोषणा के बाद से हरियाणा में पुलिस और प्रशासन किसानों को रोकने की तैयारियों में लगा हुआ है। सोनीपत पुलिस प्रशासन शांति बनाए रखने को लगातार कदम उठा रहा है। जिले में धारा-144 लगाने के बाद लगातार निगरानी रखी जा रही है।
पुलिस आयुक्त बी सतीश बालन के नेतृत्व में पुलिस-प्रशासन की टीम ने हलदाना बॉर्डर पर निरीक्षण किया। बॉर्डर पर किसानों के जत्थे को रोकने के लिए स्थान चिन्हित किए गए हैं। पुलिस ने तीन लेयर बैरिकेडिंग की तैयारी शुरू कर दी है। अब 12 व 13 फरवरी को खुले में डीजल-पेट्रोल देने पर रोक के साथ ही ट्रैक्टर में दस लीटर से अधिक डीजल देने पर रोक लगा दी है।
किसानों के दिल्ली कूच की घोषणा के बाद सोनीपत पुलिस एक्शन मोड में है। सोनीपत में 7 फरवरी को ही धारा-144 लगाकर कहीं भी चार से अधिक लोग एकत्रित होने पर पाबंदी लगाई जा चुकी है। बिना अनुमति के कोई कार्यक्रम नहीं करने के आदेश दिए गए हैं। गश्त बढ़ाते हुए सोनीपत की दंगारोधक पुलिस कंपनियों का अभ्यास कराया जा चुका है।
विवार को पुलिस आयुक्त बी सतीश बालन स्वयं हलदाना बॉर्डर पर पहुंचे और पूरी स्थिति का आकलन किया। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जिससे लोगों में सुरक्षा का माहौल बना रहे। उन्होंने कहा कि सभी शांति बनाए रखें और अगर कोई भी कानून की अवहेलना करता है तो उसको बख्शा नहीं जाएगा। कानून तोड़ने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। हलदाना बॉर्डर पर लोहे के बैरिकेड व पत्थर मंगवाए गए हैं। यहां तीन लेयर की बैरिकेडिंग की जा सकती है।
खुले में नहीं बिकेगा डीजल-पेट्रोल, ट्रैक्टर में 10 लीटर से अधिक नहीं डलेगा
उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने पेट्रोल पंप संचालकों को किसान संगठनों के ट्रैक्टर मार्च के संबंध में दिल्ली कूच के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की मांग की है। उन्होंने पेट्रोल पंप संचालकों को पत्र लिखकर 12 व 13 फरवरी को सोनीपत में खुले में डीजल-पेट्रोल बेचने पर रोक लगा दी है। अब बोतल, कैन, ड्रम में पेट्रोल-डीजल नहीं दिया जाएगा। इसके लिए सभी पेट्रोल पंप संचालकों को हिदायत जारी कर दी है। खुले में पेट्रोल डीजल खरीदकर उसका दुरुपयोग किए जाने की आशंका है। साथ ही दोनों दिन ट्रैक्टर में 10 लीटर से अधिक डीजल नहीं डालने की हिदायत दी गई है।
जींद-रोहतक रोड को पुलिस ने किया वन-वे
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले 13 फरवरी के प्रस्तावित दिल्ली कूच को लेकर पुलिस ने पंजाब से आने वाले वाहनों पर कड़ी नजर रखनी शुरू कर दी है। जींद जिले की सीमा पर रोहतक पुलिस ने लाखनमाजरा के पास नाका लगा दिया है। साथ ही जींद-रोहतक राजमार्ग को दो किलोमीटर के दायरे में वन-वे कर दिया है। आधी रात को यह फैसला लिया गया। इसके साथ जींद सीमा पर अर्ध सैनिक बलों की टुकड़ी भी तैनात रहेंगे।
जिला प्रशासन का कहना है कि सूचना मिली है कि पंजाब से ट्रैक्टर-ट्रालियों में भरकर बड़ी संख्या में किसान आ सकते हैं, जो स्थानीय किसानों को साथ लेने का प्रयास करेंगे। वे रोहतक व जींद में एकत्रित हो सकते हैं। ताकि वहां से एक साथ दिल्ली कूच करें।
इस स्थिति में जिले की सीमाओं और जिले के अंदर धारा 144 लागू की गई है, जिसके तहत बिना पूर्व अनुमति के किसी को भी आवाजाही की अनुमति नहीं होगी। आदेशों के तहत पैदल अथवा किसी अन्य माध्यम से जुलूस-प्रदर्शन करने पर भी रोक लगा दी गई है।
ट्रैक्टर, जेसीबी हाइड्रा, अर्थ मूवर खुदाई व ब्रेकर का प्रयोग कानून व्यवस्था भंग करने, सार्वजनिक व निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने में नहीं किया जा सकता। साथ ही पुलिस बल तैनात किया जा रहा है।
जुलाना में पंजाब के किसानों के लिए खोला लंगर घर
जींद-रोहतक रोड पर स्थित लंगर घर को दिल्ली कूच करने वाले पंजाब के किसानों के लिए एक बार फिर से खोल दिया गया है। रविवार को जुलाना के लंगर घर पर किसान पहुंचे। किसान छात्र एकता संगठन के प्रदेशाध्यक्ष सुमित लाठर ने कहा कि जुलाना के किसान पंजाब के किसानों के साथ हैं और वह उनके लिए लंगर की व्यवस्था की जाएगी। जुलाना के किसान आंदोलन में भी पंजाब के किसानों का पूरा सहयोग करेंगे, अगर उनकी मांगों में हरियाणा के किसानों की भी मांगें शामिल होंगी। भारतीय किसान यूनियन के जिला उपप्रधान नरेंद्र ढांडा ने कहा कि जींद के किसान पंजाब के किसानों का पूरा सहयोग करेंगे। आंदोलन के लिए भी जिले के किसान दिल्ली कूच करेंगे। जींद जिले में सेम की समस्या, जलभराव की समस्या, किसानों की खराब हुई फसलों का मुआवजा मिलने में देरी आदि मांगें हैं। इन्ही मांगों को लेकर पंजाब के किसानों के साथ जिले के किसान भी सहयोग करेंगे। पंजाब के किसानों के लिए लंगर की व्यवस्था पहले की तरह की जाएगी।