सरकार द्वारा तय किए गए मापदंडों के अनुसार ही करें भवन का निर्माण
कुरुक्षेत्र 8 फरवरी नगर परिषद थानेसर के कार्यकारी अधिकारी देवेंद्र नरवाल ने वीरवार को पिपली एरिया में बनाए जा रहे एक अवैध शॉपिंग कंपलेक्स पर कार्रवाई करते हुए उसको रुकवा दिया। कार्यकारी अधिकारी देवेंद्र नरवाल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि पिपली में लाडवा रोड पर एक जगह पर अवैध निर्माण कर शॉपिंग कंपलेक्स बनाया जा रहा था जो कि नगर परिषद व सरकार द्वारा जारी नियमों के विरुद्ध है। इस सूचना के आधार पर जब उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो पाया कि नियमों को दरकिनार करके अवैध निर्माण किया जा रहा था। इसके बारे में जब कागजात मांगे तो निर्माणकर्ता कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।
उन्होंने कहा कि नगर परिषद ने कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को रुकवा दिया और उक्त व्यक्ति को अपने कागजात लेकर नगर परिषद थानेसर कार्यालय में बुलाया है। उन्होंने नियम सभी लोगों पर लागू होते है, इसलिए जो भी लोग नगर परिषद के निर्धारित एरिया में अपना निर्माण कर रहे है, वह नगर परिषद द्वारा तय किए गए नियम अनुसार ही अपने भवन का निर्माण करें अन्यथा उनके खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई मैं लाई जाएगी, जिसके वे स्वयं जिम्मेवार होंगे। उन्होंने लोगों से अपील की की आप सरकार द्वारा निर्धारित किए गए मापदंडों के अनुसार ही अपने भवन का निर्माण करें। भविष्य में भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।