कुरुक्षेत्र 8 फरवरी भारतीय खेल प्राधिकरण कुरुक्षेत्र शाखा में हॉकी की आवासीय योजना में रिक्त स्थानों के लिए देश भर से लगभग 145 खिलाडिय़ों ने ट्रायल दिए। इस ट्रायल प्रक्रिया से पहले सभी खिलाडिय़ों ने अपना पंजीकरण करवाया और मापदंडों के अनुसार ट्रायल प्रक्रिया में भाग भी लिया। यह ट्रायल प्रक्रिया हॉकी की चीफ कोच सुदेश शर्मा और नरेंद्र ठाकुर की देखरेख में हुआ। इस ट्रायल प्रक्रिया में निर्धारित ट्रॉयल प्रक्रिया के बाद 18 खिलाडिय़ों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है।
साई के सहायक निदेशक एवं प्रभारी बाबुराम रावल ने आज यहां बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय खेल प्राधिकरण क्षेत्रिय केंद्र सोनीपत की उप महा निदेशिका ललिता शर्मा के आदेशानुसार साई सेंटर कुुरुक्षेत्र में हॉकी गेम के साथ-साथ अन्य गेम्स में खाली रिक्त पदों के लिए निर्धारित शैडयूल के अनुसार ट्रायल प्रक्रिया को शुरु किया गया था। इस ट्रायल प्रक्रिया के देश भर से 145 खिलाडिय़ों ने हॉकी गेम में खाली पदों के लिए अपना पंजीकरण करवाया और ट्रायल प्रक्रिया में भाग लिया था। इन खिलाडिय़ों का नापतोल करने के उपरांत द्रोणाचार्य हॉकी स्टेडियम में स्किल टेस्ट भी लिया गया। यह स्किल टेस्ट साई की चीफ कोच सुदेश शर्मा, हॉकी कोच नरेंद्र ठाकुर व विषय विशेषज्ञों की देखरेख में लिया गया है। इसके बाद दूसरे चरण में 55 खिलाडिय़ों को बुलाया गया और इनमें से अंतिम ट्रायल प्रक्रिया के बाद 18 खिलाडिय़ों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है।
उन्होंने कहा कि चयनित खिलाडिय़ों को साई की तरफ से रहने, खाने, खेल से संबंधित प्रशिक्षण निशुल्क दिया जाएगा। इन खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण देने के लिए उच्चस्तरीय कोचिंग दी जाएगी। इन खिलाडिय़ों को हर प्रकार का इन्फ्रास्ट्रक्चर दिया जाएगा ताकि इस सेंटर से अच्छे हॉकी खिलाडिय़ों को तैयार किया जा सके। यह खिलाड़ी निश्चित ही आने वाले समय में अपना शानदार प्रदर्शन करके प्रदेश और देश के लिए मैडल जीतने का काम करेंगे। इस मौके पर सीनियर कोच कुलदीप सिंह वडै़च, राजविंद्र कौर सहित अन्य प्रशिक्षक और गणमान्य लोग उपस्थित थे।