अल्ट्रासाऊंड, एक्स-रे, खून जांच भी फ्री, एडिमशन व बैड का भी कोईखर्चा नहीं : डा. गुणतास गिल
आदेश : मोहड़ी स्थित आदेश मैडिकल कॉलेज एवं अस्प्ताल की ओर से जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से 17 दिवसीस नि:शुल्क आई.पी.डी. कैंप का आयोजन 8 फरवरी से 24 फरवरी तक आदेश अस्पताल के परिसर में ही किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए अस्पताल के एम.डी. डा. गुणतास गिल ने बताया कि लगातार तीन सप्ताह तक चलने वाले इस कैंप में एक्स-रे, अल्ट्रासाऊंड, ई.सी.जी व ईकों भी नि:शुल्क की जाएगी। रोगी के अस्पताल में भर्ती होने पर किसी तरह का कोई खर्चा नहीं होगा और बैड का भी कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। डा. गुणतास गिल ने बताया कि सामान्य सर्जरी, हड्डी रोग विभाग, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग, कान, नाक व गला विभाग, नेत्र रोग विभाग के अंतर्गत भी ऐच्छिक सर्जरी बिल्कुल मुफ्त रहेगी। उन्होंने बताया कि रोगी को भर्ती ओ.पी.डी. के माध्यम से ही किया जाएगा और सभी सुविधाएं सामान्य वार्ड में भर्ती मरीजों को उलब्ध करवाई जाएंगी। डा. गुणतास गिल ने कहा कि कुरूक्षेत्र, शाहाबाद, ईस्माइलाबाद, लाडवा, बाबैन, करनाल, यमुनानगर, जगाधरी, अंबाला के साथ अन्य आस-पास के लगते क्षेत्र के लोगों को इस कैंप का लाभ लेना चाहिए। क्योंकि सुपर स्पैशलिटी अस्प्ताल के अनुभवी चिकित्सक कैंप में रोगियों की जांच करेंगे व उपचार देंगे। उन्होंने कहा कि आदेश ग्रुप के चेयरमेन डा.एच.एस. गिल का उद्देश्य है कि आर्थिक अभाव के कारण कोई भी व्यक्ति बेहतर उपचार से वंचित नहीं रहना चाहिए इसलिए आदेश अस्पताल समय-समय पर इस तरह के नि:शुल्क कैंपों का आयोजन करता रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *