पिहोवा 7 फरवरी। राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि गांव चनालहेड़ी के डेरा गुरदयालपुरा में लगभग एक करोड़ 34 लाख रुपए की लागत से डॉ. बीआर अंबेडकर भवन का निर्माण किया जाएगा। तीन कनाल जगह में बनने वाली इस बिल्डिंग का टेंडर लग चुका है। जल्द ही काम शुरू किया जाएगा। राज्य मंत्री ग्रामीण दौरे के दौरान लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने पार्क की चार दिवारी के लिए दो लाख देने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने गांव के बीचो-बीच गुजर रही ढीली तारों को यहां से हटाकर शिफ्ट करने के निर्देश बिजली विभाग को और पीने के पानी की पाइप लाइन बदलने के निर्देश भी जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए।
राज्य मंत्री ने कहा कि 8 करोड़ रुपए के कार्य स्वीकृत हो चुके हैं। जबकि इसी माह में 4 करोड रुपए के कार्य स्वीकृत के लिए मुख्यमंत्री के पास भेजे जाएंगे। गांव सारसा में लोगों की समस्याएं सुनते हुए राज्य मंत्री संदीप ने बताया कि गांव में बच्चों के लिए हैंडबॉल अकादमी शुरू की गई है। जिसमें खिलाड़ी प्रैक्टिस कर सकते हैं। इसके अलावा गांव में एक नई चौपाल भी बनाई जाएगी। इससे पूर्व राज्य मंत्री ने गांव बिलोचपुरा और ककराला गुजरान में लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने भाजपा के गांव चलो अभियान में हिस्सा लेते हुए मंडल स्तर की बैठक को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर यह अभियान शुरू किया गया है। इसमें सभी कार्यकर्ताओं की सक्रियता जरूरी है। इसके लिए उन्होंने मंडल स्तर पर पदाधिकारी को प्रशिक्षण भी दिया।