कुरुक्षेत्र 6 फरवरी नगर परिषद की निवर्तमान अध्यक्षा उमा सुधा ने कहा कि सरकार की तरफ से चावल की खुदरा कीमतों में 15 फीसदी की वृद्धि के बीच उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए 29 रुपए प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर भारत चावल बाजार में उतारा है। इससे उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा।
नप निवर्तमान अध्यक्षा उमा सुधा मंगलवार को अंबा एग्रो फुड द्वारा चलाई जा रही वैन को हरी झंडी देकर रवाना करने के उपरांत बातचीत कर रही थी। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से सब्सिडी वाला चावल 5 व 10 किलो के पैक में उपलब्ध होगा। खाद्य मंत्री पीयूष गोयल ने राजधानी के कर्तव्य पथ पर भारत चावल की पेशकश की थी। प्रथम चरण में भारतीय खाद्य निगम, 2 सहकारी समितियों, नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड व एनसीसीएफ के साथ-साथ खुदरा श्रृंखला केंद्रीय भंडार को 5 लाख टन चावल प्रदान करेगा। इस मौके पर अशोक गर्ग, डिंपल गर्ग, देवेंद्र चौहान, ज्वैल सिंगला आदि उपस्थित थे।