14 फरवरी को 31 कुंडीय हवन यज्ञ में डाली जाएगी आहुति, आदिबद्री से पिहोवा तक जगमगाएगा सरस्वती महोत्सव
पिहोवा 5 फरवरी सरस्वती हेरिटेज बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमिच ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सरस्वती महोत्सव उपमंडल पिहोवा में बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। उपमंडल पिहोवा की सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से सरस्वती महोत्सव को आमजन के साथ भव्य रूप से मनाया जाएगा। सरस्वती महोत्सव का शुभारंभ सांसद नायब सिंह सैनी करेंगे।
बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच सोमवार को उपमंडल अधिकारी नागरिक पिहोवा के कार्यालय में सरस्वती महोत्सव की बैठक में सभी सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। धुुमन सिंह किरमिच ने कहा कि उपमंडल पिहोवा में आयोजित होने वाला एक दिवसीय सरस्वती महोत्सव 11 फरवरी 2024 को आदिबद्री से शुरू होगा जोकि 14 फरवरी 2024 को उपमंडल पिहोवा के सरस्वती तीर्थ पर समाप्त होगा। सरस्वती महोत्सव 14 फरवरी को हवन यज्ञ से आरंभ होकर संध्याकालीन आरती के साथ समाप्त होगा। इस बार सरस्वती महोत्सव में 31 कुंडीय हवन यज्ञ का आयोजन किया जाएगा तथा मां सरस्वती का आर्शीवाद लिया जाएगा। उन्होंने बैठक में मौजूद सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से उनके सुझाव मांगे ताकि सरस्वती महोत्सव को मनाने में किसी प्रकार की कमी न रह जाए। सरस्वती तीर्थ पर प्रात: 10.30 बजे आयोजित होने वाले सरस्वती महोत्सव में सभी आमजन को न्योता देते हुए उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमिच ने कहा कि सरस्वती महोत्सव आमजन का अपना महोत्सव है। त्यौहार की तरह मनाए जाने वाले सरस्वती महोत्सव में आमजन की भागीदारी अहम भूमिका निभाती है।
उन्होंने कहा कि इस बार सरस्वती महोत्सव को एक लाख दीयों से आदिबद्री से लेकर कैथल तक जगमगाया जाएगा। इसके अतिरिक्त 11 फरवरी से 14 फरवरी तक लगातार मंत्रोच्चारण के साथ-साथ अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मां सरस्वती के बारे में सेमिनार आयोजित होंगे। सरस्वती महोत्सव को मनाने के लिए सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं सहित प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग अनिवार्य है। उपमंडल अधिकारी नागरिक सोनू राम ने सरस्वती हेरिटेज बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमिच का स्वागत किया। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को सरस्वती महोत्सव में सभी तैयारियों को समय रहते पूरा करने के आदेश दिए। सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग से सम्बंधित कार्यों को जल्द पूरा करेंगे ताकि श्रद्घालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उपमंडल पिहोवा में सरस्वती महोत्सव 14 फरवरी को मनाया जाएगा, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु मां सरस्वती की वंदना करेंगे तथा उनका आर्शीवाद लेंगे। एक दिवसीय सरस्वती महोत्सव में हवन यज्ञ के साथ-साथ कन्या पूजन तथा सरस्वती तीर्थ की परिक्रमा का भी आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त स्कूली बच्चों द्वारा रंगोली प्रतियोगिता तथा सांस्कृति कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।
एसडीएम ने कहा कि सरस्वती महोत्सव में मां सरस्वती से सम्बंधित श£ोकोंच्चारण किया जाएगा, जिन्हें अर्थ सहित सब के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। पूरे शहर में लाइटिंग की व्यवस्था की जाए तथा प्रत्येक प्रवेश मार्ग पर सरस्वती महोत्सव को दर्शाते बोर्ड अथवा बैनर लगाए जाएं। सरस्वती महोत्सव में सरस्वती तीर्थ पर विभिन्न संगठनों द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। सरस्वती महोत्सव में सभी लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लें तथा समारोह की शान को बढ़ाएं। बैठक में नगर पालिका प्रधान आशीष चक्रपाणि, रामधारी शर्मा, सरदार रघुविंद्र सिंह, युधिष्ठिर बहल, जगदीश तनेजा, रोशन लाल गर्ग, विक्रम चक्रपाणि, जीतेंद्र अग्रवाल, अमित रोहिल्ला, जांगड़ा, गुरनाम मलिक, नगर पालिका सचिव मोहन लाल, बीईओ वीरेंद्र गर्ग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।