कांग्रेस नेता सुरेश यूनिसपुर की अगुवाई में हुई में लोगों की उमड़ी भीड़
*देश की संपत्ति को कुछ अमीर घरानों के हाथों में सौंपा जा रहा है : कुमारी शैलजा
*सुरजेवाला ने भाजपा पर साधा निशाना कहा युवाओं को मजदूर बनाकर इजरायल भेज रही है मौजूदा सरकार
कुरूक्षेत्र, 5 फरवरी।।
 हरियाणा में बदलाव की अंधेरी चल चल रही है। आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है। अब वह दिन दूर नही जब हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। यह शब्द हरियाणा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा कुमारी शैलजा ने देर रात कुरूक्षेत्र के कांग्रेस भवन में पहुंची कांग्रेस संदेश यात्रा में उमड़े हजारों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहे।  इस यात्रा को राष्ट्रीय महासचिव कुमारी शैलजा, राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया।
इस अवसर पर भारी जनसमुह को संबोधित करते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि भाजपा ने गत विधानसभा चुनावों के समय प्रदेश की जनता से अनेकों वायदे किए थे, लेकिन मौजूदा सरकार ने उनमें से कोई भी वायदा पूरा नहीं किय। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में बेरोजगारी दर बढ़ रही है और युवा बेरोजगारों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है लेकिन सरकार द्वारा रोजगार न देने के कारण युवा नशे की तरफ बढ़ रहा है और सरकार द्वारा नशे को खत्म करने के लिए भी कोई प्रयास नहीं किया जा रहा। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस हरियाणा की दस की दस सीटो पर जीत हासिल करेगी और आने वाले विधानसभा चुनावों में भी प्रदेश में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी।
 कुमारी शैलजा ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की गलत शिक्षा नीति के चलते सरकारी स्कूलों को बंद किया जा रहा ताकि गरीब लोगों के बच्चे पढ़ न सकें। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में केवल गरीब लोगों के बच्चे ही पढ़ते है, अगर ये स्कूल बंद कर दिए गए तो गरीबों के बच्चे कहां पढेंगे? एक साजिश के तहत सरकार प्रदेश के सरकारी स्कूलों को बंद कर प्राइवेट स्कूलों को बढा़वा दे रही है।
 शैलजा ने कहा कि देश की संपत्ति को कुछ अमीर घरानों के हाथों में सौंपा जा रहा है। उन्होंने कहा कि मंहगाई, बेरोजगारी के कारण लोगों का जीना दूभर हो गया है। हरियाणा में लाखों पद खाली पड़े है पर नौकरियां नहीं दी जा रही। अगर कुछ नौकरियां दी भी गई तो वह सिर्फ ग्रुप डी की, अच्छे पदों पर अन्य राज्यों के लोगों को नौकरियों पर लगाया जा रहा। उन्होंने कहा कि इवेंट मैनेजमेंट व प्रचार से देश का भला नहीं हो सकता। आने वाला समय कांग्रेस का है और कांग्रेस की सरकार बनने पर सभी वर्गों के अनुसार योजनाएं लागू की जाएंगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की संदेश यात्रा हरियाणा में बदलाव लेकर आएगी, मंहगाई के चलते महिलाओं को रसोई चलाना तक मुश्किल हो गया है, कांग्रेस के राज में गैस सिलेंडर 400 रुपये में मिलता था अब 1100 रुपये तक पहुंच गया है। इस सरकार ने सभी के साथ धोखा दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लोकतंत्र की हत्या करने में लगी हैै, अलौकतांत्रिक तरीके से देश में अस्थिरता फैलाई जा रही है। देश के संविधान को कमजोर किया जा रहा है यहां तक संविधान को ताक पर रखा जा रहा है, समाज उत्थान के लिए बाबा साहेब ने जो सपना देखा था उसकी अनदेखी की जा रही है।
अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि नए हरियाणा निर्माण को लेकर राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे का संदेश जन जन तक पहुंचाने के लिए हम सभी आपके बीच आए है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के कार्यकाल में इंजीनियर युवाओं को रोजगार के लिए विदेश भेजा जाता था पर आज खट्टर सरकार युवाओं को मजदूरी करने के लिए इजरायल भेज रही है, ऊपर से दावा करती है कि हम युवाओं को रोजगार दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूजीसी सभी कालेजो में एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण खत्म कर रही है यानि इन वर्गो के युवा कालेज में प्रोफेसर नहीं बन सकेंगे। इतना ही नहीं एससी का वजीफा भी बंद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही राजभाग आपकी चौखट पर होगा। उन्होंने कहा कि स्वयं को किसान हितेषी होने का दावा करने वाली भाजपा ने किसानों का सबसे ज्यादा मानसिक, आर्थिक शोषण किया है। किसान एक साल तक धरने पर रहा, कांग्रेस ने उस धरने का पूरी तरह से समर्थन किया । सरकार ने एमएसपी पर कानून बनाने का झूठा आश्वासन देकर धरना समाप्त करवा दिया पर आज वो कमेटी कहां है और एमएसपी कहां हैै। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी रिकार्ड स्तर पर है, उद्योग धंधे ठप किए जा रहे हैं। इस सरकार से किसी अच्छे कार्य की उम्मीद नही की जा सकत। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि अब भाजपा- जजपा का खेल प्रदेश की जनता समझ चुकी है और प्रदेश की जनता ने इस जनविरोधी नीतियों वाली सरकार को सत्ता से बाहर फेंकने का मन बना लिया है।
उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षो मेें प्रदेश और देश के हालात भाजपा की गलत और जनविरोधी नीतियों के चलते बद से बदतर हो गए है। दो करोड़ सालाना नौकरी देने का वायदा करने वाले बताए कि इन दस सालों में कितने युवाओं को रोजगार दिया, सरकार की वायदा खिलाफी से युवा हताश और निराश है। उन्होंने कहा कि हमें समाज में प्रेम प्यार और भाईचारा बनाए रखना है, सरकार न तो बेरोजगारी दूर कर पा रही है और नही हर वर्ग को आर्थिक रूप से मजबूत कर पाई है। उन्होंनें कहा कि प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है कि अब प्रदेश की कमान कांग्रेस पार्टी के हाथों में सौंपनी है।
 कार्यक्रम में शमशेर सिंह गोगी विधायक असंध, रणधीर सिंह धीरा पूर्व विधायक, पूर्व विधायक रिशाल सिंह, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सुधा भारद्वाज, रणधीर सिंह राणा, सतवीर सिंह खेड़ी रामनगर, प्रवेश राणा, मीना शर्मा, निशी गुप्ता, कर्मवीर सिंह, बालकिशन भास्कर, सूर्य प्रताप राठौड़, सुरजीत सिंह पलवल इत्यादि ने भी इस यात्रा में शामिल होकर अपने विचार व्यक्त किए । कांग्रेस भवन में आयोजित इस कार्यक्रम के आयोजक आयोजक पूर्व महासचिव एवं सदस्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी सुरेश युनिसपुर थे। उन्होंने कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ का आभार प्रकट करते हुए कहा की बारिश के मौसम और कड़ाके की ठंड होने के बावजूद भी हजारों की संख्या में पहुंची भीड़ ने साबित कर दिया कि इस वर्ष प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *