कुरुक्षेत्र, 03 फरवरी। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के निर्देशन में संगीत एवं नृत्य विभाग व कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय सेंटर फॉर ट्रेनिंग इंटर्नशिप एंड एम्प्लॉयमेंट के संयुक्त तत्वावधान में पांच दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ केयू के संगीत एवं नृत्य विभाग के सभागार में 5 फरवरी 2024 को होगा। यह जानकारी देते हुए संगीत एवं नृत्य विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ. आरती श्योकंद ने बताया कि इस कार्यशाला में तबले के विद्वान पंडित मुकुंद नारायन भाले (प्रसिद्ध तबला वादक व सेवानिवृत्त प्रोफेसर इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़) व प्रसिद्ध नर्तक सुभाष चंद्र दिल्ली से विषय विशेषज्ञ के रूप में आमंत्रित हैं। साथ ही ये कार्यशाला विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभदायक सिद्ध होगी जिसमें दोनों ही विषय की तकनीकी जानकारी प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही वर्तमान में तबले तथा नृत्य में व्यावसायिक दृष्टि से इसके द्वारा विद्यार्थी को अपने कौशल को निखारने का अवसर प्राप्त होगा।