भुस में आग लगने के कारण गायों को दीवार तोड़कर बाहर निकाला
बाबैन,राकेश शर्मा
बाबैन में लाडवा शाहाबाद रोड पर अशोक धर्म कांटा के पीछे स्थित शिव शक्ति राइस में धरे ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट से अचानक आग लगने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात्रि राइस मिल में रखे ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट के कारण आग लगई जैसे ही यह घटना चौकीदार बलदेव सिंह ने देखी तो उन्होंने तुरंत राइस मिल के मालिक अशोक सैनी व मायाराम सैनी को दी। और आग लगने की खबर मिलने से आस पास के लोग इकट्ठा हो गए। राइस मिल के मालिक अशोक सैनी ने बताया कि देर रात्रि करीब 11 बजे चौकीदार बलदेव सिंह ने फोन करके ट्रांसफार्मर में आग लगने की सूचना दी तो मौके पर पहुंच आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग इतनी बढ़ गई थी साथ बने पशु के बाड़े में रखे भुस में आग लग गई और आग ने एक विकराल रूप धारण कर लिया था। अशोक सैनी ने बताया कि फायर बिग्रेड की सहायता से बडी मशक्कत के कारण आग पर काबू पाया गया। उन्होंने ने बताया कि पशुओं के बाड़े में भुस में आग लगने के कारण बाड़े में बंधे पशुओं को दीवार तोड़ कर पशुओं को निकाला गया। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते फायर बिग्रेड मौके पर नही पहुचती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।
बाक्स
जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि अशोक सैनी ने कहा कि बाबैन क्षेत्र में एक फायर बिग्रेड गाड़ी होनी चाहिए ताकि बाबैन क्षेत्र को समय रहते आग की चपेट में आने से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि बाबैन में फायर बिग्रेड की गाड़ी न होने के कारण लाडवा या शाहाबाद से फायर बिग्रेड की गाड़ी को बुलाना पड़ता है। उन्होंने सरकार से मांग की है बाबैन क्षेत्र में फायर बिग्रेड गाड़ी की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि आग लगने वाली जगह पर समय रहते आग पर काबू पाया जा सके।
2 बाबैन 01 व 02
बाबैन के शिव शक्ति राइस के ट्रांसफार्मर में लगी आग का दृश्य व मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड का कर्मचारी आग पर काबू पाते हुआ।
बाक्स
जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि अशोक सैनी ने कहा कि बाबैन क्षेत्र में एक फायर बिग्रेड गाड़ी होनी चाहिए ताकि बाबैन क्षेत्र को समय रहते आग की चपेट में आने से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि बाबैन में फायर बिग्रेड की गाड़ी न होने के कारण लाडवा या शाहाबाद से फायर बिग्रेड की गाड़ी को बुलाना पड़ता है। उन्होंने सरकार से मांग की है बाबैन क्षेत्र में फायर बिग्रेड गाड़ी की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि आग लगने वाली जगह पर समय रहते आग पर काबू पाया जा सके।
2 बाबैन 01 व 02
बाबैन के शिव शक्ति राइस के ट्रांसफार्मर में लगी आग का दृश्य व मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड का कर्मचारी आग पर काबू पाते हुआ।