कुरुक्षेत्र, 01 फरवरी। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग में ‘बदलती वैश्विक व्यवस्था में भारत की पुनर्कल्पना’ विषय पर आयोजित व्याख्यान में प्रोफेसर एसके अग्रवाल, दिल्ली विश्वविद्यालय ने हार्ड और सॉफ्ट पावर की भूमिका पर चर्चा की एवं भारत-चीन संबंधों और यूक्रेन-रूस युद्ध पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही उन्होंने दुनिया के वर्तमान भू-राजनीतिक संदर्भ में भारत की भूमिका और संभावनाओं पर भी चर्चा की। इस अवसर पर भूगोल विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर एसपी कौशिक ने उनका स्वागत एवं परिचय करवाया। विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर प्रोफेसर एमएस जागलान ने
अतिथि के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विभाग के शिक्षक, शोधार्थी सहित 150 विद्यार्थी मौजूद रहे।