कई चुनाव चले गए पर बाबैन की समस्याएं व मांगे जूं की तूं है
बाबैन, 1 फरवरी: समाजसेवी एवं नेता संदीप गर्ग ने कहा कि लाडवा हल्के का बाबैन ब्लॉक पिछले काफी लंबे समय से अनेक समस्याओं व मांगों से झूझ रहा है और कई चुनाव चले गए थे और जब भी चुनाव आते हैं तो चुनाव लडऩे वाले नुमाइंदे बाबैन ब्लॉक की सभी समस्याओं को दूर करने के बड़े-बड़े वायदे तो करते हैं। परंतु आज तक वह सभी समस्याएं व लोगों की मांगे अधूरी ही पड़ी हैं और अब 2024 भी चल रहा है और चुनाव भी नजदीक आ रहे हैं। परंतु समस्याएं जूं की तूं है।
समाजसेवी संदीप गर्ग गुरूवार को बाबैन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बाबैन में न तो अभी तक यात्रियों के लिए बस स्टैंड की कोई सुविधा दी गई है और जो है वहां की भी हालत सभी के सामने हैं। उस बस अड्डे पर युवाओं द्वारा नशे करने का अड्डा बना दिया गया है। उन्होंने कहा कि बाबैन में भी अभी तक कोई भी गल्र्स कॉलेज नहीं बनाया गया है। जिसके कारण बाबैन ब्लॉक की सैकड़ो छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने के लिए इधर से उधर बस पकडक़र अन्य कॉलेजों में शिक्षा ग्रहण करने के लिए जाना व वहां से शिक्षा ग्रहण करकर वापस घर आना पड़ता है। जिसके कारण उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा भी अनेक समस्याओं से बाबैन ब्लॉक झूझ रहा है। उन्होंने कहा कि अब जनता को देखना है कि उन्हें कैसा व्यक्ति चाहिए सिर्फ वोट के समय आने वाला या उनके काम करने वाला, क्योंकि चुनावों के समय सिर्फ उम्मीदवार दिखते हैं, उसके बाद कोई नजर नहीं आता, ऐसा ही लाडवा हल्के के साथ होता आया है। अब वक्त है बदलाव का, 2024 के चुनावों में लाडवा हल्के की जनता को सही प्रतिनिधि को चुनकर लोकसभा व विधानसभा भेजने का काम करना चाहिए, ताकि जनता के काम हो सकें और लोगों को कामों के भटकना न पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *