गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज, अंबाला छावनी द्वारा प्राचार्य डॉ. रोहित दत्त के मार्गदर्शन में ,कॉलेज के लीगल साक्षरता सेल द्वारा सूचना के अधिकार विषय पर डिबेट प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया ।इस प्रतियोगिता में कॉलेज की कुल 12 टीमों के प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया ।कॉलेज प्राचार्य डॉ. रोहित दत्त ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए विभाग के सभी प्राध्यापको को बधाई दी। डॉ . दत्त ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को सूचना का अधिकार और न्यायिक साक्षरता के मुद्दे पर जागरूक करना है। कार्यक्रम के संयोजक, डॉ. सुरेंद्र कुमार ने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों को सूचना के अधिकार के महत्व को समझने, उसकी आवश्यकताओं पर विचार प्रस्तुत करने और इसके बढ़ते प्रयोग को सांझा करने का एक मंच प्रदान किया गया है ,ताकि विद्यार्थियों को अपने कानूनी अधिकारों की जानकारी मिल सके। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में राजनीतिक विज्ञान विभाग की प्राध्यापिका डॉ. सरोज बाला एवं हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. रितु गुप्ता मौजूद रहे। मंच का संचालन मिस जस्मिता के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे प्रथम स्थान पर गौरव भारद्वाज बीकॉम द्वितीय वर्ष एवं बेबी एम.कोम द्वितीय वर्ष ने हासिल किया।आक्षी बी.ए द्वितीय वर्ष सिमरनजीत कौर द्वितीय वर्ष ने दूसरा स्थान एवं तीसरा स्थान ,पूजा एम.कोम द्वितीय वर्ष एवं प्रीति कौर , एमकॉम, साक्षी एम कोम ने हासिल किया । वही सांत्वना पुरस्कार, हर्षिता एम. कौम द्वितीय वर्ष और महक बी.कॉम थर्ड ईयर ने प्राप्त किया ।इस अवसर पर कॉमर्स विभाग की प्राध्यापिका उदिता एवं गुरप्रीत ,पिंकी एवं लीगल लिटरेसी सेल के सभी प्राध्यापक मौजूद रहे।