अंबाला कैंट बुधवार 31 जनवरी, 2024
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के 44वें इंटर जोनल युवा महोत्सव का आयोजन ङी.ए.वी पीजी कॉलेज करनाल में किया गया ,जिसमें 70 से ज्यादा महाविद्यालय के 4 जोन के प्रतिभागियों ने 42 विधाओं में अपनी प्रस्तुतियां दी । जोनल युवा महोत्सव की तरह ही इंटर जोनल युवा महोत्सव में भी जी.एम.एन महाविद्यालय के प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया । विद्यार्थियों की शानदार उपलब्धि के अवसर पर जीएमएन कॉलेज की प्रबंधन समिति के सदस्यों एवं प्राचार्य डॉ रोहित दत्त ने प्रतिभागियों का कॉलेज प्रांगण में सम्मान करते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्राचार्य डाॅ. रोहित दत्त ने कहा कि इस जीत का श्रेय विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत के साथ-साथ महाविद्यालय के प्राध्यापको के कुशल नेतृत्व को जाता है । डन्होंने कहा कि महाविद्यालय का हमेशा यह प्रयास रहता है कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए हर प्रकार की सुविधा निरंतर उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने कहा कि हमें अपने विद्यार्थियों पर गर्व है कि हमारे कॉलेज के विद्यार्थी हर क्षेत्र में कॉलेज के साथ-साथ अपने जिले और राज्य का नाम भी रोशन कर रहे हैं ।
महाविद्यालय के युवा एवं सांस्कृतिक विभाग संयोजक डाॅ. राजेन्द्र देशवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जीएमएन कॉलेज के प्रतिभागियों ने मिमिक्री में प्रथम और फोक इंस्ट्रूमेंट सोलो में प्रथम स्थान हासिल किया। उन्होंने बताया कि क्लासिकल डांस ,फोक सॉन्ग जनरल ,लाइट वोकल,इंडियन,ग्रुप डांस जनरल, फोक इंस्ट्रूमेंट सोलो ,हरियाणवी आर्केस्ट्रा में कॉलेज ने द्वितीय स्थान हासिल किया एवं क्लासिकल वोकल सोलो और वेस्टर्न वोकल सोलो में तृतीय स्थान हासिल किया।
इस उपलब्धि के लिए प्राचार्य डाॅ. रोहित दत्त ने कालेज के युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रभारी डॉ राजेन्द्र देशवाल सहित अन्य प्राध्यापकगणो ङा चंद्रपाल पूनिया ,डॉ मनजीत कौर, डॉ के.के पूनिया, डाॅ. अमित एवं डाॅ. अनीश सहित कॉलेज के सभी स्टाफ सदस्यों को इस उपलब्धि पर बधाई दी।