तमिलनाडू में चल रहे खेलो इंडिया खेलों में हरियाणा की वॉलीबाल टीम ने किया शानदार प्रदर्शन, हरियाणा की टीम में साई कुरुक्षेत्र के 8 खिलाड़ी है शामिल

कुरुक्षेत्र 27 जनवरी छटे खेलो इंडिया खेलों का आयोजन तमिलनाडू में किया जा रहा है। इन प्रतियोगिताओं की पुरुष वॉलीबॉल गेम्स में हरियाणा की टीम में भारतीय खेल प्राधिकरण कुरुक्षेत्र के 8 खिलाड़ी अपने शानदार खेल का प्रदर्शन कर रहे है। हरियाणा की टीम ने इस प्रतियोगिता में उतर प्रदेश की टीम को सेमीफाईनल मैच में 3-0 से सीधे सेटो में हराकर फाईनल में प्रवेश कर लिया है।
भारतीय खेल प्राधिकरण उतरी शाखा उप निदेशक ललिता शर्मा ने सभी खिलाडिय़ों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता के वॉलीबॉल गेम्स में हरियाणा का शानदार प्रदर्शन जारी है और हरियाणा की टीम ने सोनू जाखड़ के शानदार प्रदर्शन के दम पर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सोनू जाखड़ ने टीम की अगुवाई करते हुए उम्दा खेल का प्रदर्शन किया और आक्रामक स्मैश से विरोधी टीम को परास्त किया। खेल के दौरान ब्लाकिंग की कमान अंतर्राष्टï्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी दिग्विजय मलिक व रजत ने संभाली। इसके साथ-साथ खिलाड़ी अर्जून पुंडीर ने बहुत अच्छा बॉल सेट करके टीम को विजयी बनाने में अहम भूमिका अदा की है।
साई कुरुक्षेत्र के वॉलीबॉल कोच राहुल सांगवान ने बताया कि सभी खिलाड़ी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। हरियाणा की टीम में साई कुरुक्षेत्र के 8 खिलाड़ी शिरकत खेल रहे है, जिनमें दिग्विजय मलिक, योगेश कुमार, अभिषेक, सोनू जाखड़, रजत, विशेष, हितेश छिल्लर, अर्जुन पुंडीर शामिल है। यह खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करते हुए हरियाणा की टीम को खेलो इंडिया गेम्स में वॉलीबॉल खेल के फाइनल में पहुंचा चुके है। खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर सहायक निदेशक बाबुराम रावल, गुरविंद्र सिंह, सत्यनारायण, कुलदीप वडै़च, सुदेश शर्मा, राजविंद्र कौर, नरेंद्र ठाकुर ने बधाई और शुभकामनाएं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *