जितने विकास कार्य हमने करवाए उसका दस प्रतिशत भी हमारे से पहले किसी ने कराया हो तो वह बताए:- मंत्री अनिल विज

मच्छौंडा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मौके पर ही बने लोगों के आयुषमान कार्ड व लगी पेंशन

अम्बाला, 25 जनवरी।
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि पहले लोग बिना काम किए अपनी वाहवाही लूटते थे, मगर हम धरातल पर काम करके दिखाते हैं, जितने कार्य हमने करवाए उसका दस प्रतिशत भी हमारे से पहले किसी ने कराया हो तो बताए। विकास केवल मच्छौंडा में ही नही हमने अम्बाला छावनी के कोने-कोने में विकास करवाकर दिया है।
श्री विज गुरुवार को अम्बाला छावनी के मच्छौंडा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत क्षेत्रवासियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मच्छौंडा गांव और मेरी कालोनी पड़ोसी की तरह है। यहां के निवासियों की समस्याओं को दूर किया और जान लगाकर काम किया। विकासित भारत यात्रा के तहत आज सारे अधिकारियों को वह मच्छौंडा में लेकर आए है जिससे जनता को मौके पर ही लाभ मिल सके।
इससे पहले मच्छौंडा गांव में पहुंचने पर गृह मंत्री अनिल विज का स्थानी निवासियों ने फूल-मालाएं पहनाकर एवं गुलदस्ते देकर उनको स्वागत किया। उन्होंने इस दौरान हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलवाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी वाली गाड़ी हर तरफ घूम रही है और लोगों को आज घर बैठे-बैठे ही विकसित भारत संकल्प यात्रा से लाभ मिल रहा है। अलग-अलग क्षेत्रों में आयोजित इन कार्यक्रमों के दौरान लोगों की पेंशन, आयुषमान कार्ड, उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर, लोन एवं अन्य कई लाभ प्रदान किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा ऐसी अनेकों योजनाएं क्रियान्वित की हुई है जिससे जरूरतमंद लोगों को इन योजनाओं का लाभ दिलवाकर उनके जीवन स्तर में सुधार लाया जा सके। उन्होंने यहां पर लगाए गये स्टालों का अवलोकन किया और प्रशंसा करी।
अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का पूरा लाभ पहुंचे इसका इलाज नरेंद्र मोदी ने किया-अनिल विज
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव कहते थे कि केंद्र से एक रुपया भेजा जाता है जोकि अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक महज 15 पैसे पहुंचते हैं, मगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समस्या का ईलाज किया और इसे जड़ से समाप्त किया और आज सीधे लाभार्थियों के खातों में पैसे पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ऐसी योजनाएं क्रियान्वित की हैं कि जिससे लाभार्थी को लाभ मिल रहा है।

जिस अस्पताल में पट्टी नहीं होती थी आज प्लास्टिक सर्जरी हो रही- अनिल विज

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी में विकास का पहिया निरंतरता में जारी है। छावनी में उन्होंने कई सुविधाओं से लैस बेहतरीन नागरिक अस्पताल बनवाया है। पूर्व सरकारों के समय सिविल अस्पताल में पट्?टी तक नहीं होती थी, मगर आज नए सिविल अस्पताल में प्लास्टिक सर्जरी हो रही है। यहां अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं शामिल हैं, इनमें से कुछ तो पीजीआई से भी बेहतर हैं। एमआरआई, अल्ट्रासाउंड, प्लास्टिक सर्जरी, दिल का ईलाज, एमआरआई के साथ-साथ अन्य सुविधाएं शामिल हैं। अटल कैंसर केयर सेंटर के माध्यम से हिमाचल, उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों के लोगों को इसका फायदा मिल रहा है। पहले लोग इलाज के लिये चंडीगढ़ या अन्य जगहों पर जाते थे लेकिन अब इलाज करवाने के लिये लोग अम्बाला छावनी आ रहे हैं।

युवा नशे से दूर रहे इसलिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं उपलब्ध कराई- मंत्री अनिल विज
युवा वर्ग गलत संगत में न पड़ें, नशे से दूर रहें, उनकी साकारात्मक उर्जा सही कार्य में लगे, इसके लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फुटबाल स्टेडियम, ऑल वैदर स्वीमिंग पूल, जिम्नास्टिक हाल यहां पर बनाया गया है। लोगों की सुगमता के लिए लघु सचिवालय यहां पर बनवाया है। यहां पर एक ही छत के नीचे 30 से अधिक कार्यालय बनाए गये हैं। बीसी बाजार के नजदीक ही बैंक स्कवेयर कम शॉपिंग मॉल, फायर ब्रिगेड का कार्यालय व उनके आवास, अम्बाला-साहा मार्ग का निर्माण, नाईट फूड स्ट्रीट मार्किट के साथ-साथ अन्य विकास कार्यों को भी करवाने का काम किया गया है।

एयरपोर्ट बनने से अम्बाला का रुतबा बढ़ेगा-गृह मंत्री अनिल विज
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि एयरपोर्ट के आने से अम्बाला का रूतबा बढ़ेगा, पहले गुरुग्राम केवल खाली जमीन में तब्दील था, मगर जब वहां एयरपोर्ट बना तो बाजार को बढ़ावा मिला और आज गुरुग्राम देश के चुनिंदा शहरों में शामिल हो चुका है। उन्होंने बताया अम्बाला छावनी में एयरपोर्ट निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और बहुत जल्द यहां से भी विमान सेवा प्रारंभ होगी।
इस अवसर पर स्थानीय भाजपा नेता राजीव गुप्ता, किरणपाल चौहान, रामबाबू यादव, सुरेंद्र सिंह, बलिहार सिंह, सतीश, अमरीक सिंह, लेखराज, रिशु, पूर्व सरपंच सुरेश, मेवा सिंह, सोनू प्रधान, प्रिंस कुमार, लेखराज, बब्लू राणा, राजबीर सिंह, कर्णबीर, त्रिलोचन सिंह, सोहनलाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *