पिहोवा 25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के तत्वाधान में देशभर में नमो नव मतदाता सम्मेलन के तहत डीएवी कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें राज्य मंत्री संदीप सिंह ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थित होकर युवाओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवाद को सुना। राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कहा की प्रदेश भर में 200 स्थानों पर आयोजित युवा सम्मेलन में लगभग 5 लाख नए मतदाता वर्चुअल रूप से प्रधानमंत्री मोदी को सुनने के लिए शामिल हुए।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवा हितों के ध्यान में रखकर 2047 तक विकसित भारत का सपना संजोया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि युवाओं को अपने देश में ही आत्मनिर्भर बनने और अपने पाँवों पर खड़ा होने का अवसर मिले। इसी विजन के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी जरूरतमंद परिवारों के युवाओं को रोजगार देने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम में अतिरिक्त अंक देने की व्यवस्था के साथ-साथ बिना खर्ची बिना पर्ची नौकरियों में हरियाणा को नंबर वन पहुंचाया है। राज्य मंत्री ने कहा कि युवाओं को एक लक्ष्य निर्धारित करके उसकी प्राप्ति के लिए प्रयास करना चाहिए। स्वामी विवेकानंद जैसे महापुरुषों के जीवन मूल्यों को अपनाकर युवा पूरे विश्व के सामने अपने प्रतिभा को साबित कर सकते हैं। उन्होंने अपने जीवन से जुड़े कई अनुभव भी युवाओं से साझा किया।
प्रिंसिपल गुरिंदर मक्कड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में पिछले 10 साल में देश में बड़ा बदलाव आया है। युवाओं को मार्गदर्शन के रूप में संदीप सिंह जैसे युवा खिलाड़ी और नेता देकर प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं के प्रति अपनी बेहतर सोच को साबित किया है। कार्यक्रम के बाद राज्य मंत्री ने सभी युवाओं को लोकतंत्र को मजबूत बनाने की शपथ दिलाई। इससे पूर्व उन्होंने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करके शहीदों को नमन किया एवं मां सरस्वती अन्नपूर्णा सेवा समिति के सदस्यों को दो लाख रुपये की राशि का चेक सौंपा। कार्यक्रम में प्रिंसिपल गुरिंदर मक्कड़, नगर पालिका प्रधान आशीष चक्रपाणि, मंडल अध्यक्ष राकेश पुरोहित, जिला सचिव रामकिशन दुआ, अजय कोरियोग्राफर, लाडी पाल, विशाल सौदा,सुरेंद्र ढींगरा पप्पू, डॉ. अशोक दहिया,मंच संचालक प्रवीण शास्त्री, प्रोफेसर मनोज कुमार सहित सैकड़ों युवा मौजूद रहे।