अंबाला। अंबाला की मेयर शक्तिरानी शर्मा ने बुधवार को वार्ड नंबर 18 स्थित सौंडा में लाखों रुपए की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया। इस अवसर पर पहले गुरुद्वारा साहिब से आए ग्रंथी ने शब्द पढ़े और फिर विधिवत तरीके से मेयर शक्तिरानी शर्मा ने टायल लगाते हुए शिलान्यास किया। शक्तिरानी शर्मा ने कहा कि सड़क का निर्माण शुरू किया गया है। इस वार्ड में जो भी काम रह गए है, उन्हें जल्द ही करवाया जाएगा। वैसे भी इस साल हमने मुहिम चलाई हुई है कि जितने भी गडडे है और पैच वर्क है उसे किया जाएगा। जिन्होंने भी समस्या रखती है उसका भी निवारण किया जाएगा। शक्तिरानी शर्मा ने कहा कि नई लाइटें आ रही है, जल्द ही स्ट्रीट लाइटों की समस्या हल हो जाएगी। वहीं वार्ड पार्षद सरदुल सिंह ने कहा कि गांव सौड़ा में करीब 4 लाख रुपए की लागत से गली का निर्माण किया जा रहा है। इसका शिलान्यास मेयर शक्तिरानी शर्मा ने किया है। इसके अलावा एक अन्य सड़क का भी वर्कआॅर्डर आना बाकी है, जल्द ही उन्हें भी शुरू करवा दिया जाएगा।