लाड़वा 24 जनवरी
लाड़वा खण्ड के गाँव बन हेल्थ वेलनेस सेंटर मे आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाडवा की तरफ से टीबी रोग विभाग के अंतर्गत निक्षय दिवस का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के अंतर्गत डॉक्टर कृष्णकांत वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाडवा ने बताया कि भारत सरकार का उद्देश्य 2025 तक टीबी रोग का उन्मूलन करना है । इस संदर्भ में स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर माह 24 तारीख को हेल्थ वेलनेस स्तर पर निक्षय दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है । उन्होंने बताया कि जिसके अंतर्गत आम जनता को ज्यादा से ज्यादा टीबी की बीमारी के बारे में बताना है । उन्होंने बताया कि गांव बन की आबादी 7811 है। जांच मे पाया गया कि इस समय वहां पर मात्र चार मरीज टीबी के रोग से ग्रसित हैं । उनका लगातार इलाज भी चल रहा है और उन्हें उचित दवाई दी जा रही है ।
इस अवसर पर डॉक्टर कृष्णकांत वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को अगर लगातार बुखार या दो सप्ताह से ज्यादा खांसी लगातार वजन कम होना या भूख अधिक हुई कमी होती है तो उसे अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर बलगम का नमूना अवश्य देना चाहिए जिसकी जांच पूरी तरह से निशुल्क है I
आज के कार्यक्रम में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कृष्णकांत ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी व गांव के महिला और पुरुषों को शपथ दिलाई की वह अपने क्षेत्र में टीबी से ग्रसित मरीजों का संपूर्ण इलाज करवाना सुनिश्चित करेंगे । टीवी के मरीज से कोई भी भेदभाव नहीं रखेंगे और अपने गांव को टीबी मुक्त करवाने में अपना पूरा सहयोग देंगे । इस अवसर पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर डॉक्टर गिन्नी रानी, विक्रम एसटीएस,अमित लैब टेक्नीशियन, श्रीमती नीतू बाला एएनएम, गांव की आशा वर्कर व गाँव के आमजन मौजूद रहे ।