गांव सैयाना सैयदां के डेरा बाबा फरीद नगर में बाजीगर चौपाल के लिए पांच लाख देने की घोषणा, जय मां शीतला सेवा समिति और महर्षि वाल्मीकि समाज कल्याण समिति को राज्य मंत्री ने सौंपे दो-दो लाख रुपए के चेक

पिहोवा 23 जनवरी राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने कहा कि सरकार ने ग्रामीण अंचल में बसे लोगों तक सभी मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने का पूरा प्रयास किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अगवाई में प्रदेश सरकार की योजनाएं अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंच लाभ पहुंचाने में कारगर सिद्ध हुई है। इन्हीं की बदौलत पिछले लगभग नौ वर्ष में देश में जो बदलाव आया है। उसे देखा और महसूस किया जा सकता है।
राज्य मंत्री संदीप सिंह गांव सैयाणा सैयदा के डेरा बाबा फरीद नगर में सरपंच बलजीत सिंह रंधावा गैटी द्वारा तय कार्यक्रम के दौरान लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान उन्होंने डेरा की बाजीगर चौपाल के लिए पांच लाख रुपये की राशि देने की घोषणा भी की। साथ ही पीने के पानी के लिए ट्यूबवेल लगाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। राज्य मंत्री ने गांव की जय मां शीतला सेवा समिति को दो लाख एवं महर्षि वाल्मीकि समाज कल्याण समिति को दो लाख की राशि का चेक सौंपा। उन्होंने बताया कि 31 जनवरी को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में एक विशाल सम्मेलन होगा। जिसमें पार्टी की जानी मानी हस्तियां पहुंचेगी। इस सम्मेलन के लिए कार्यकर्ताओं का काफिला कुरुक्षेत्र रोड नई अनाज मंडी से सुबह नौ बजे रवाना होगा सभी कार्यकर्ता वहां से सम्मेलन के लिए निकलेंगे। इसे लेकर राज्य मंत्री ने टीकरी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर उन्हें जिम्मेदारी भी सौंपी। इससे पूर्व उन्होंने कार्यकर्ताओं सहित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *