थानेसर में 20 जनवरी को निकाली जाएगी श्रीराम यात्रा, सेक्टर 17 एलआईसी भवन से शुरू होगी यात्रा, शहर की तमाम सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को दिया निमंत्रण, साधु संत भी करेंगे श्रीराम यात्रा में शिरकत
कुरुक्षेत्र 18 जनवरी विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि थानेसर शहर में अयोध्या में श्री राम लला के विराजमान होने की खुशी का इजहार करने तथा 22 जनवरी को शहर में धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन करने के उद्देश्य से 20 जनवरी को भव्य श्रीराम यात्रा निकाली जाएगी। इस श्रीराम यात्रा में शहर की तमाम धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ-साथ हजारों नागरिक और संत समाज के जाने-माने संत भाग लेंगे। इस श्रीराम यात्रा की तैयारियां पूरे जोश और उत्साह के साथ की जा रही है।
विधायक सुभाष सुधा ने वीरवार को देर सायं सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से और अदालत के निर्णय के अनुसार अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण किया गया है। इस राम मंदिर में 22 जनवरी को श्री राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस दिन थानेसर ही नहीं पूरे देश में दिवाली जैसा जश्न होगा। इस अहम दिन से पहले भी देशभर में हजारों कार्यक्रमों का आयोजन लगातार किया जा रहा है और थानेसर शहर में भी श्री राम के भक्त घर-घर पहुंचे और अयोध्या के लिए निमंत्रण दिया तथा 22 जनवरी को अपने-अपने घरों में कम से कम 5 दीपक रोशन करने का आग्रह किया। यह थानेसर शहर का ऐतिहासिक और यादगार दिन होगा, जब शहर के हजारों घरों में एक साथ लाखों दीपक रोशन होंगे और श्री राम लला के घर पहुंचने का जश्न मनाएंगे।
उन्होंने कहा कि थानेसर शहर में 20 जनवरी को दोपहर 1 बजे सेक्टर 17 एलआईसी भवन के सामने से श्रीराम यात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह यात्रा पुराना बस स्टैंड, रोटरी चौंक, पुराना बाजार, मैन बाजार के साथ-साथ मुख्य बाजारों और मुख्य मार्गों से होती हुई दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर पर समाप्त होगी। इस यात्रा में शहर के सभी राम भक्त, धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा जाने माने संत जन शिरकत करेंगे। इस श्रीराम यात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और सभी से अपील की जा रही है कि इस राम यात्रा को ऐतिहासिक और यादगार बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में श्रीराम के चरणों में अपनी हाजिरी लगवाएं।