शाहबाद 16 जनवरी विकसित भारत संकल्प यात्रा मंगलवार को शाहबाद उपमंडल के गांव अटवाण में पहुंची। इस अवसर पर बिजली विभाग के एसडीओ रमेश सैनी ने गांव में पहुंचने पर यात्रा का ग्रामीणों के साथ जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार अंतिम और गरीब व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए ऐतिहासिक फैसले ले रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गरीब और पिछड़े लाभार्थियों को केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ देने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा का आगाज़ किया है। इस यात्रा का ध्येय अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को समाज की मुख्यधारा में शामिल करना है।
उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में ऐसी व्यवस्था लागू हुई है, जिससे नागरिकों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ रहे। ऑनलाइन व्यवस्था से उन्हें घर बैठे ही सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को धुएं से निजात दिलाने के लिए प्रधानमंत्री ने सराहनीय पहल की है। केंद्र व प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि कोई व्यक्ति भूखा ना रहे और सभी गरीबों को पक्का मकान मिले। आज हर घर में नल से जल पहुंच रहा है। प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है। इस मौके पर सरंपच एडवोकेट विक्रम सिंह अटवाण, प्रिंसिपल सोहन लाल चढुनी, मुख्याध्यापक जितेंद्र, सचिव रविंद्र यादव व परमजीत सागर सहित गणमान्य व्यक्ति और ग्रामीण उपस्थित रहे।