पिहोवा 15 जनवरी – हरियाणा के मुद्रण एवं लेखन राज्यमंत्री सरदार संदीप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई विकसित भारत संकल्प यात्रा लोगों के लिए वरदान सिद्ध हो रही है। इस यात्रा से जहां लोगों को मौके पर ही योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है, वहीं मोदी गारंटी की गाड़ी के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान की जा रही है। वे सेामवार को गांव मुकीमपुरा व टीकरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान लोगों से सीधा संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गांव मुकीमपुरा व टीकरी में करोडों रुपए के विकास कार्य करवाए गए हैं, और शहर की तर्ज पर सुविधाएं प्रदान की गई हैं।
राज्यमंत्री संदीप सिंह सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद कार्यक्रम के दौरान गांव मुकीमपुरा व टीकरी के ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले राज्यमंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टालों पर जाकर गहनता से निरीक्षण भी किया। गांवों के पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही राज्य मंत्री द्वारा विभिन्न योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया गया। राज्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि भारत देश 2047 तक विकसित राष्ट्र की श्रेणी में शुमार हो जाएगा। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में एक समान रूप से अभूतपूर्व विकास कार्य करवाये है। घर बैठे पात्र व्यक्तियों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा व्यवस्था परिवर्तन कर योजनाओं का सीधा लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाया है। सरकार द्वारा किसानों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। राज्यमंत्री ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में लोगों को वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए संकल्प दिलवाया जा रहा है।
उन्होेंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजनाओं का विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से मौके पर वंचित पात्र लोगों को लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा वंचित गरीबों को उनका हक दिलवाया गया है। वृद्धावस्था सम्मान भत्ता के लिए अब 60 वर्ष आयु पूर्ण करने व अन्य पात्रता शर्तों को पूर्ण करने वाले बुजुर्गों की स्वतरू पैंशन बन रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हर वर्ग के लिए जनकल्याणकारी नीतियों क्रियान्वित की गई हैं और अंतिम पायदान पर खड़ा व्यक्ति जो योजनाओं का लाभ लेने से वंचित था उनको लाभ पहुंचाने का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि आज सरकार द्वारा गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को विभिन्न विभागों की स्कीमों का लाभ प्रदान किया जा रहा है, जिसमें आयुष्मान योजना, किसान सम्मान निधि योजना, बुढ़ापा पेंशन, उज्ज्वला योजना, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग आदि योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया है। युवाओं को योग्यता व पारदर्शिता के आधार पर सरकारी नौकरियां प्रदान की गई है। किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया गया है। इस मौके पर गांव मुकीमपुरा की सरपंच हुसनप्रीत कौर, प्रतिनिधि परविंद्र सिंह, मोहिंद्र सिंह, सत्यावान, मनप्रीत कौर, सूरत सिंह, गुलाब सिंह, गांव टीकरी से सरपंच तेजा सिंह बीडीपीओ रोजी, करनैल सिंह, रजत मित्तल, गुरप्रीत कम्बोज, गुरमेहर विर्क, राजीव कश्यप, काला, सुखचैन अधोया सरपंच, सोनू सुरमी, सचिन, रणजीत, रामकुमार, बलविंद्र कुमार, कमल कुमार सहित भारी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।