पिहोवा 15 जनवरी – हरियाणा के मुद्रण एवं लेखन राज्यमंत्री सरदार संदीप सिंह ने सोमवार को गांव अरूणाय व ईशाक में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2047 तक देश को विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में शामिल का संकल्प लिया है और इसी संकल्प को पूरा करने के लिए देश व प्रदेश के प्रत्येक गांव में हर पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए विकसित भारंत संकल्प यात्रा पहुंच रही है।
राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा कि देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए हर युवा को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए अपना कौशल निखार कर विकसित भारत के निर्माण में निर्णायक भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि मोदी-मनोहर सरकार हर लाभार्थी तक गांव-गांव पहुंच रही है। जनकल्याण की सोच के साथ ऐसा मेगा अभियान पहले कभी नहीं चलाया गया। मोदी की सोच है कि हर पात्र व्यक्ति को लोक हितैषी योजनाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि मोदी-मनोहर सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि पीएम उज्जवला योजना से देशभर की करोड़ों माताओं-बहनों के आंखों से निकलने वाले आंसुओं को पोंछने का काम मोदी ने किया है। जिन पात्र माताओं व बहनों को रसोई गैस नहीं मिला है, उन सभी को गांव-गांव जाकर रसोई गैस दिए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए 33 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की है। पूर्व की सरकारें महिला आरक्षण बिल नहीं ला पाई। केंद्र सरकार ने महिला आरक्षण बिल लाकर महिलाओं को उनके अधिकार दिलाने का सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने की दिशा में प्रतिबद्धता के साथ लगी हुई है, गांव हैं तो शहर हैं, शहरों से कभी गांव नहीं बनता। गांवों में अंतिम छोर तक प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, स्टार्टअप इंडिया सहित असंख्य योजनाएं लोगों का भला करने के लिए क्रियान्वित की गई हैं,जिनका लाभ पात्र लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार ने भ्रष्टाचार को जड़ मूल से समाप्त करने का बीड़ा उठाया है, यही कारण है कि आज बिना पर्ची खर्ची के युवाओं को सरकारी नौकरियां मिल रही हैं। अब गरीब किसान का बेटा बिना पैसे दिए नौकरी लगता है,यही कारण है कि प्रदेश की जनता ने दो बार भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनाने का सराहनीय कार्य किया है। इस दौरान मुख्यातिथि ने विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई स्टॉल का अवलोकन भी किया।
‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को प्रचार सामग्री का वितरण किया गया। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री सरदार संदीप सिंह ने उपस्थित लाभार्थियों को ‘हमारा संकल्प-विकसित भारत’ की शपथ भी दिलाई। सभी ने एक साथ मिलकर भारत को विकसित राष्टड्ढ्र बनाने का संकल्प लेते हुए शपथ ली कि ‘भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे। गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकेंगे। देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे। भारत की एकता को सुदृढ़ करेंगे और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे। नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे’। कार्यक्रम में उन्होंने गांव अरूणाय व ईशाक के अव्वल आने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया। इस मौके पर उन्होंने गांव अरूणाय के चार लोगों को गैस चूल्हे भी वितरित किए। इसके अतिरिक्त गांव ईशाक में शहीद फौजी कृष्ण कुमार की याद में गांव के प्रवेश द्वार को बनाने के लिए अपने नीजि कोष से पांच लाख रूपए की राशि देने की घोषण भी की। गांव ईशाक मंे राज्यमंत्री ने गांववासियों को गर्म कम्बल भी वितरित किए। कार्यक्रमों में गांव अरूणाय से सरपंच सुमन लता, प्रतिनिधि रामकुमार, बीडीपीओ रोजी, रमेश कुमार, पवन कुमार, अमृतप्रीत, पंडित भूषण, सोमाराम, गांव ईशाक से सरपंच बलविंद्र, सुंदर सिंह, रमेश सरपंच, अश्वनि कुमार, एसडीओ कृषि विभाग मनीष कुमार, मामराज, कर्ण सिंह, आशिष, संदीप मोर, सत्यावान, दलबीर, बलजीत बाखली सरपंच सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।