कुरुक्षेत्र 15 जनवरी जिला रेड क्रॉस समिति, कुरुक्षेत्र के तत्वावधान में स्काईट कॉलेज में विभिन्न कॉलेजों के यूथ रेड क्रॉस कैडेट्स के लिए पांच दिवसीय यूथ रेडक्रॉस शिविर का आज शुभारंभ हुआ। रेडक्रास सचिव डॉ सुनील कुमार ने शिविर में पधारने पर मुख्य अतिथि परीक्षा नियंत्रक, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, डॉ हुकम सिंह का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। डॉ हुकम सिंह ने रिबन काटकर शिविर का शुभारंभ किया एवं रेड क्रॉस के संस्थापक हेनरी ड्यूनेन्ट के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सचिव डॉ सुनील कुमार ने मुख्य अतिथि का परिचय करवाते हुए सभी उपस्थित महानुभावों का हार्दिक अभिनंदन किया।
शिविर निदेशिका एवं समिति की जिला प्रशिक्षण अधिकारी अंजू कश्यप ने बताया कि इस पांच दिवसीय शिविर में कैडेट्स को विभिन्न रिसोर्स पर्सन्स द्वारा बहुत से विषयों की जानकारी दी जाएगी जो उनके जीवन में बहुत उपयोगी होगी। मुख्य अतिथि डॉ हुकुम सिंह ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि वे शिविर में दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक आत्मसात करें ताकि वह भविष्य में उनके काम आए। उन्होंने स्वयंसेवकों से अपने जीवन को व्यवस्थित करने, प्रतिदिन व्यायाम करना, उचित भोजन लेने, मोबाइल का कम प्रयोग करने व नशे से बचने का भी आह्वान किया। जिला रेड क्रॉस समिति की ओर से सचिव डॉ सुनील कुमार ने मुख्य अतिथि डॉ हुकम सिंह को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्काईट के प्रिंसिपल डॉ दुर्गा दत्त शर्मा, जिला रेड क्रॉस समिति के कार्यकारिणी सदस्य गुलशन कुमार ग्रोवर के अतिरिक्त स्काईट कॉलेज के डॉ गौरव व अन्य स्टाफ सदस्य, विभिन्न महाविद्यालयों से आए यूथ काउंसलर, जिला रेड क्रॉस समिति से विकास दहिया, ओम प्रकाश, सतीश राणा, नीलम, जसपाल सिंह इत्यादि उपस्थित थे। जिला प्रशिक्षण अधिकारी अंजू कश्यप ने मुख्य अतिथि सहित सभी उपस्थित महानुभावों का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *