कुरुक्षेत्र, 15 जनवरी। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि खेलों के क्षेत्र में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का नाम सदैव अग्रणी रहा है तथा यहां के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में देश, हरियाणा राज्य व कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। वे सोमवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के न्यू मल्टी पर्पज हॉल में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वॉलीबॉल (पुरुष) चैंपियनशिप 2023-24 के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया करते हुए कहा कि 12 से 16 दिसंबर 2023 तक कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी वॉलीबॉल पुरुष चैंपियनशिप 2023-24 का भी आयोजन किया गया था, जिसमें कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की वॉलीबाल पुरुष टीम ने लगातार 20वीं बार प्रथम स्थान हासिल करते हुए नॉर्थ जोन ट्रॉफी जीती थी। उन्होंने कहा कि पिछले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने 6वीं रैंक हासिल करना बडे़ हर्ष का विषय है। उन्होंने आगामी खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एआर चौधरी ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए खिलाड़ियों को अच्छे खेल के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यवाहक खेल निदेशक डॉ. राजेश सोबती ने बताया कि ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वॉलीबॉल (पुरुष) चैंपियनशिप 2023-24 का आयोजन 15 जनवरी से 20 जनवरी 2024 के बीच केयू के न्यू मल्टी पर्पज हॉल में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर केयू स्पोर्ट्स काउंसिल के अध्यक्ष डॉ. नितिन सहगल, उपाध्यक्ष डॉ. विनोद चहल, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एआर चौधरी, लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. ब्रजेश साहनी, कोच राजेश सहित खेल निरीक्षक एवं सभी टीमों के प्रतिभागी मौजूद रहे।
एसआरएम यूनिवर्सिटी चेन्नई ने आरटीएम यूनिवर्सिटी नागपुर को हराया
ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वॉलीबॉल (पुरुष) चैंपियनशिप 2023-24 के पहले दिन सोमवार को हुए वॉलीबॉल में एसआरएम यूनिवर्सिटी चेन्नई ने आरटीएम यूनिवर्सिटी नागपुर को 3-0 से हराया। वहीं एडमास यूनिवर्सिटी कोलकाता ने भारती विद्यापीठ पुणे को 3-1 से हराया तथा एचपीयू शिमला ने केआईआईटी भुवनेश्वर को 3-0 से हराया।