शहर के आउटर बाईपास से सेक्टर-18 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय तक जाने वाली सड़क की आखिर अब सुध ली गई है। सड़क के निर्माण के लिए अब पंचायती राज विभाग की ओर से सड़क बनाने के लिए रोड़िया बिछाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इस सड़क के निर्माण होने से कॉलेज की छात्राओं व ढालियावास और युगल विहार के निवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। कॉलेज में हर रोज बड़ी संख्या में छात्राएं पढ़ने के लिए जाती हैं। लेकिन रोड टूटा होने से उनको परेशानी उठानी पड़ती है।

बता दें कि सड़क में जगह-जगह गहरे गड्ढे बने हुए होने से उनमें पानी भी भर जाता है। बरसात के दिनों में तो आने-जाने में बड़ी परेशानी झेलनी पड़ती है। यह सड़क सेक्टर-18 को सेक्टर-3 से भी जोड़ती है। टूटी हुई सड़क के कारण रोजाना कई छात्राएं गिरकर चोटिल हो जाती हैं और नालियों का गंदा पानी भी सड़क पर जमा होने के कारण बदबू हमेशा आती रहती है।

जिससे बीमारियों का भी डर बना रहता है। सड़क निर्माण के लिए गर्ल्स कॉलेज कॉलेज प्रबंधन की ओर से भी मांग उठाई गई। जिसके बाद उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कॉलेज के निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को जल्द एस्टीमेट बनाकर सड़क निर्माण कराने के लिए कहा था। उसके बाद अब सड़क का निर्माण शुरू हो गया है। स्थानीय निवासियों की तरफ से भी मांग उठाई गई थी। अब सड़क के लिए रोड़िया बिछाई जा रही है। सड़क के निर्माण होने से कॉलेज की छात्राओं और स्थानीय निवासियों को भी बड़ी परेशानी से राहत मिलेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *