पूर्व केंद्रीय मंत्री पं. विनोद शर्मा ने की कैंप में शिरकत, 15 लोगों ने बनवाए अपने आयुष्मान कार्ड
अंबाला। पं. केदारनाथ शर्मा चैरिटेबल अस्पताल एवं ट्रस्ट की तरफ से इस बार निशुल्क मेडिकल स्वास्थ्य चेकअप कैंप रविवार को कम्युनिटी सैंटर, गांव उगाड़ा में लगाया गया। कैंप में ब्लड शूगर, यूरिक एसिड टेस्ट, लिपिड प्रोफाइल टैस्ट, एच.बी. टेस्ट निशुल्क किए गए साथ ही परिवार आयुष्मान कार्ड, पहचान पत्र, ई – श्रम कार्ड भी मौके पर ही बनाए गए। कैंप में पूर्व केंद्रीय मंत्री पं. विनोद शर्मा ने विशेष रूप से शिरकत की। इस अवसर पर गांव की सिंह सभा ने पं. विनोद शर्मा को सरोपा डालकर सम्मानित किया। इस अवसर पर गांव के मौजूदा सरपंच तरसेम सिंह ने गांव के हालातों बारे पं. विनोद शर्मा को अवगत करवाया।
पं. विनोद शर्मा ने कैंप में डाक्टरों से भी उनका हालचाल पूछा व कैंप में आने के लिए उनका तहेदिल से धन्यवाद किया। कैंप में एल.जे. आई अस्पताल से नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. रिद्दी रायचूरा ने 113 लोगों की आंखों को चैक किया व उन्हें परामर्श दिया। जिन लोगों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया है उनके लैंस एल.जे. आई अस्पताल से मशीन द्वारा बिल्कुल मुफ्त डलवाए जाएंगे। वहीं (फिलाडेल्फिया)मिशन अस्पताल से हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. संदीप गोयल ने 70 लोगों की हड्डियों से संबंधित बीमारियों को जांचा। मेहंदीरत्ता (इंडस) अस्पताल से डा. गुनाशेखर ने 111 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। कैंप की मोबाइल वैन में 30 लोगों ने अपने रक्त की जांच करवाई जिन्हें उनकी रिपोर्ट जल्द सौंप दी जाएगी। कैंप में 15 लोगों ने अपने आयुष्मान कार्ड व 10 लोगों ने अपने परिवार पहचान पत्र मौके पर ही बनवाए।
गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री पं. विनोद शर्मा, मेयर श्रीमती शक्तिरानी शर्मा व राज्सभा सांसद कार्तिकेय शर्मा अम्बाला के लोगों की सेवा के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं। शर्मा परिवार के नेतृत्व में पं. केदारनाथ शर्मा चैरीटेबल अस्पताल एवं ट्रस्ट शहरों व गांवों में लगातार नि:शुल्क चिकित्सा एवं जांच कैंपों का आयोजन करता आ रहा है जिनका हजारों लोग लाभ उठा रहे हैं।