शाहबाद 14 जनवरी पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना प्रशासन का प्राथमिक दायित्व है। विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का उद्देश्य भी यहीं है कि ग्रामीणों को उनके गांव में ही योजनाओं की जानकारी दी जाए और पात्रों को लाभ मिले।
पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी रविवार को शाहबाद उपमंडल के गांव दाऊ माजरा व नई बस्ती नलवी में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी कहा कि सरकार की जीवन सुरक्षा बीमा योजना व जीवन ज्योति सुरक्षा बीमा योजना जैसी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को लेना चाहिए। एक लाख 80 हजार से तीन लाख रुपये तक वार्षिक आय वाले परिवार भी मात्र 1500 रुपये वार्षिक जमा करवाकर आयुष्मान चिरायु योजना का लाभ ले सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मनोहर लाल के नेतृत्व में आमजन तक सरकार की नीतियों का लाभ पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रहने पाए। सरकार की नीति के अनुसार मौके पर ही पात्रों को लाभ प्रदान किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा लोगों के लिए वरदान सिद्ध हो रही है। इस यात्रा से जहां लोगों को मौके पर ही योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है, वहीं मोदी गारंटी की गाड़ी के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान की जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों को विकसित भारत बनाने के संकल्प की शपथ दिलाई। पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी ने उपस्थित नागरिकों से आह्वान किया कि वे कार्यक्रम के दौरान उपलब्ध स्टालों पर योजनाओं की जानकारी अवश्य लें, साथ ही अपने परिवारजनों, पड़ोसी और मित्रगण को सूचित करें। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया गया। इस मौके पर सरपंच बलजीत कौर, सरपंच रेणू रानी, राममूर्ति, साहिल, विवेक शर्मा, रणदीप सिंह, सुमन, जेंटी, विनोद कुमर, तिलक राज, नरेश कुमार, दर्शन लाल, नीलम, प्रमोद मोहन लाल, बुद्घ राम, नायब सिंह, गौरव सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *