पिहोवा 13 जनवरी – विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रत्येक गांव और शहरी क्षेत्रों तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा उपमंडल पिहोवा के गाँव गुमाथला गडु में आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार मनदीप सिंह विर्क ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की तथा लाभार्थियों से संवाद किया करके उनको मौके पर ही योजनाओं का लाभ दिया। मनदीप सिंह विर्क ने कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन किया और मौके पर मौजूद नागरिकों को वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्टï्र बनाने की शपथ भी दिलाई। उन्होंने लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि देश व प्रदेश में अंत्योदय के स्वप्न को साकार करने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार अपना दायित्व प्रभावी रूप से निभा रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद के माध्यम से सरकार विकास की गारंटी के साथ आमजन तक पहुंचते हुए लोगों को और अधिक लाभान्वित कर रही है। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य हर एक व्यक्ति को केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना है। मोदी-मनोहर सरकार का ध्येय सरकारी योजनाओं को गरीब के घर तक पहुंचाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब, महिला, किसान व युवा के उत्थान के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सभी वर्गों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह सुनिश्चित किया है कि देश का कोई भी गरीब नागरिक धन के अभाव में न तो भूखा रहेगा और न ही ईलाज करवाने में असमर्थ रहेगा। इस योजना के तहत प्रत्येक पात्र परिवार को प्रतिमाह प्रति सदस्य की दर से 5 किलोग्राम मुक्त राशन दिया जा रहा है। पात्र गरीब परिवारों को आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये वार्षिक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवाया गया है। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा दो ग्रामीणों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत फ्री गैस कनैक्शन के साथ चूल्हा और गैस सिलेंडर दिया गया। कार्यक्रम में गाँव की सरपंच रवनीत कौर, अमरजीत सिंह, बीडीपीओ रोजी, सचिन खिल्लन, दलेर सिंह, अंग्रेज सिंह, जगरूप सिंह, सतनाम सिंह, राजेंद्र सिंह विर्क, गुरप्रीत कौर, संतोष देवी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।