पिहोवा 11 जनवरी – विकसित भारत संकल्प यात्रा वीरवार को गांव सियाणा सैदां पहुंची। इस यात्रा में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तेजेंद्र गोल्डी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों के अवलोकन उपरांत जरूरतमंद को मौके पर ही योजनाओं का लाभ दिया गया।
तेजेंद्र गोल्डी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की एक ही सोच है कि देश व प्रदेश के हर नागरिक तक सरकारी सेवाओं का लाभ प्रदान किया जाए। विकसित भारत संकल्प यात्रा भी इसी उद्देश्य के साथ देश व प्रदेश में शुरू की गई है। गांवों और शहरों में यह यात्रा पहुंच रही है। सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से वंचित व्यक्तियों को मौके पर ही योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। लोगों को चाहिए कि वे यात्रा में जरूर पहुंचे। यदि किसी को कोई अपनी समस्या लिखित रूप में देनी है, वह भी दे सकता है। यह समस्या संबंधित विभागों के अधिकारियों के पास पहुंचेगी और उसका समाधान करवाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति को घर बैठे सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। सरकार की योजनाओं से वंचित लोगों को भी लाभ देने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प एवं जनसंवाद यात्रा एक मील का पत्थर साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का सौ फीसदी लाभ पहुंचाने की गारंटी के साथ यह यात्रा चला रही है। इस यात्रा की खात बात यह है अगर पात्र व्यक्ति किसी वजह से योजना का लाभ नहीं ले पाया है, वह व्यक्ति इस यात्रा के दौरान अपने गांव में आवेदन कर योजनाओं का लाभ लें। इस नेक सोच के साथ शुरू की गई एक अनूठी यात्रा है और इस यात्रा के सार्थक परिणाम भी सामने मिलेेंगे। इस मौके पर गांव सियाणा सैदां के सरपंच बलजीत सिंह, मोहन लाल, सतीश कुमार, बलजिंद्र सिंह सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।