पिहोवा 11 जनवरी  विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद ने वीरवार को उपमंडल पिहोवा के गांव सरस्वती खेड़ा में प्रवेश किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में गांव सरस्वती खेड़ा के सरपंच अरषदीप सिंह और अन्य मोजिज व्यक्तियों ने यात्रा का स्वागत किया। गांव सरस्वती खेड़ा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लाडी पाल ने कहा कि इस यात्रा के दौरान जिला के हर गांव और वार्ड में हर वर्ग के लोगों के लिए केन्द्र व राज्य सरकार की स्कीमों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जा रही है ताकि उनको स्कीमों के प्रति जागरूकता पैदा हो और वे इनका लाभ उठा सकें। इस मौके पर मुख्यातिथि ने उपस्थित जनसमूह को 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने की मुहीम में अपना योगदान देने की शपथ भी दिलाई।
उन्होंने कहा कि विकसित भारत यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा केंद्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं स्टाल लगाकर लाभार्थियों को परिवार पहचान पत्र, बीपीएल कार्ड, आधार कार्ड, उज्जवला योजना, स्वरोजगार, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत लाभ प्रदान किए जा रहे है। इस अवसर पर उन्होने विभिन्न योजनाओं के लाभाथिर्यो को योजनाओं के सर्टिफिकेट प्रदान किए। इसके उपरांत विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद एलईडी वैन के माध्यम से गाँववसियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्डेड भाषण दिखाया और सुनाया गया। कार्यक्रम में सूचना, जन सम्पर्क भाषा एवं संस्कृति विभाग की तरफ से केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियां भी सभी लोगों को प्रचार सामग्री के रूप में वितरित की गई। इससे पूर्व उन्होने विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल का अवलोकन किया और लोगों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से आह्वान किया कि वे कत्र्तव्य निष्ठा से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें और सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित ना रहे। तभी सही मायनों में हम विकसित भारत के स्वप्न को साकार कर सकेंगे। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष साधु सिंह सैनी, गांव सरस्वती खेड़ा के सरपंच अरषदीप सिंह, पूर्व सरपंच गुरचरण सिंह, अमरीक सिंह, अभिजोत सिंह, अमर सिंह, परविंद्र कौर, कुलदीप सिंह, देशराज, वजीर सिंह, जोगा सिंह, मनजीत कौर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *