शाहाबाद 11 जनवरी उपमंडल अधिकारी नागरिक पुलकित मल्होत्रा ने वीरवार को लोक निर्माण विश्रामगृह के सभागार में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी अपनी डयूटी का निर्वहन ईमानदारी के साथ करेंगे। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतू कार्यक्रम की रिहर्सल 23 जनवरी को तथा फुल ड्रैस रिहर्सल 24 जनवरी को नई अनाज मंडी, शाहाबाद के प्रांगण में की जाएगी।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में 5 विभागों की झांकियों निकाली जाएंगी। सभी विभाग अपनी तैयारी समय पर पूर्ण कर लें। उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवी, अधिकारी तथा कर्मचारियों को कार्यक्रम में प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस समारोह शाहाबाद की अनाज मंडी में धूमधाम से मनाया जाएगा। नगर के सभी शहीद स्मारकों पर रंग रोगन व सफाई का कार्य पूर्ण कर लें। नई अनाज मंडी में पीने के पानी, बिजली, साफ सफाई का कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने नगरपालिका के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगर में साफ सफाई का कार्य सुचारू रूप से होना चाहिए। कार्यक्रम में महिला एवं बाल कल्याण विभाग द्वारा एक सुंदर रंगोली बनाई जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बच्चों को रिफ्रैशमैंट भी उपलब्ध करवाएं।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर रिहर्सल व 26 जनवरी कार्यक्रम के दिन एक एंबुलैंस स्वास्थ्य कर्मियों की टीम के साथ कार्यक्रम स्थल पर उपलब्ध रहेगी। इस अवसर पर खण्ंड शिक्षा अधिकारी डा. एसएस आहुजा, तहसीलदार अशोक कुमार, थानाप्रभारी राजपाल, खंड कृषि अधिकारी ओम प्रकाश, नगरपालिका से सैनेटरी इंस्पैक्टर नरेंद्र कुमार, जेई प्रदीप कुमार तथा ग्राम सचिव रविंद्र कुमार यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।