कुरुक्षेत्र 11 जनवरी कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरूक्षेत्र के मल्टी पर्पस हॉल में हरियाणा पोस्टल सर्कल द्वारा आयोजित किए जा रहे 34वें अखिल भारतीय पोस्टल बास्केटबॉल टूर्नामेंट 2023-24 का समापन वीरवार को हुआ। इस समापन कार्यक्रम में कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरूक्षेत्र के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। इस दौरान विशेष अतिथि के रुप में मुख्य पोस्टमास्टर जनरल हरियाणा कर्नल एसएफएच रिजवी, निदेशक डाक सेवा (मुख्यालय) राधिका धीर, निदेशक (लेखा) डाक अम्बाला सतीश मिर्धा भी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का स्वागत प्लांट पॉट देकर किया गया।
निदेशक लेखा (डाक) अंबाला सतीश मिर्धा ने मुख्य अतिथि सहित अन्य सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और मीडिया व प्रेस के प्रतिनिधियों का स्वागत किया। इस अवसर पर गीता कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अमीन रोड कुरूक्षेत्र की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत और मनमोहक पंजाबी गिद्दा प्रस्तुत किया गया। इस टूर्नामेंट में विभिन्न डाक सर्किलों की छह टीमों ने भाग लिया व सभी खिलाडिय़ों ने खेल भावना का अनुसरण किया। टूर्नामेंट में हरियाणा पोस्टल सर्कल की टीम को पहला, ओडिशा पोस्टल सर्कल की टीम को दूसरा व गुजरात पोस्टल सर्कल की टीम को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
मुख्य अतिथि कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरूक्षेत्र के कुलसचिव प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने विश्वविद्यालय परिसर में इतने शानदार टूर्नामेंट के आयोजन के लिए डाक विभाग की सराहना की और सभी विजेता टीमों/खिलाडिय़ों को बधाई दी। इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा विजेता टीमों/खिलाडिय़ों को मेडल/प्रमाणपत्र एवं ट्रॉफी प्रदान की गयी। समापन कार्यक्रम में अखिल भारतीय डाक खेल बोर्ड का झंडा उतारकर मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, हरियाणा को सौंपा गया व टूर्नामेंट का समापन आधिकारिक तौर पर कर दिया गया। सहायक पोस्टमास्टर जनरल (खेल एवं कल्याण), हरियाणा सर्कल, अंबाला रणजीत सिंह द्वारा मुख्य अतिथि, प्रतिभागियों, हरियाणा पुलिस बैंड, मधुबन, गीता कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल अमीन रोड, कुरुक्षेत्र की छात्राओं और प्रेस व मीडिया के प्रतिनिधियों का कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति एवं योगदान हेतु धन्यवाद किया गया।