पिहोवा/इस्माईलाबाद 10 जनवरी – हरियाणा के मुद्रण एवं लेखन राज्यमंत्री सरदार संदीप सिंह ने बुधवार को नगरपालिका इस्माईलाबाद में पंहुचकर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रत्येक लाभार्थी को योजनाओ की जानकारी दें और उन्हे आ रही समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें।
राज्यमंत्री सरदार संदीप सिंह विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान इस्माईलाबाद नगरपालिका में आयोजित कार्यक्रम में शहरी वर्ग के लोगों को सम्बोधित कर रहे थे तथा उनकी समस्याओं को सुन रहे थे। उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयासों से पूरे भारत में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसके माध्यम से वंचित पात्र व्यक्तियों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा बनाई गई योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। ऐसे पात्र व्यक्ति जो सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से किसी कारणवश वंचित रह गए हैं, उनको उनके घर द्वार पर सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। मोदी की गारंटी वैन पूरे भारत की पंचायतों का भ्रमण कर रही है। इसी कड़ी में शहरी वर्ग के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए नगरपालिका इस्माईलाबाद में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मौके पर लोगों की विभिन्न समस्याओं को प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से निपटाया गया।
राज्यमंत्री ने कहा कि कई सरकारें आई और गई, लेकिन किसी भी सरकार ने जनता के बीच जाकर उनके मन की बात को जानने की कोशिश भी नहीं की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में एक ऐसा माहौल तैयार किया, जिससे आम जनता सरकार से सीधा आमने-सामने अपने हक और मन की बात कर सकती है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से योजनाओं के लाभार्थियों का फीडबैक भी लिया जा रहा है, जिसके आधार पर यदि किसी योजना के क्रियान्वयन में कोई कमी रह गई है तो उसे दूर किया जाएगा। इस यात्रा के माध्यम से युवाओं और महिलाओं के लिए रोजगार व अन्य स्कीमों की जानकारी दी जा रही है। अगर किसी का आयुष्मान कार्ड, बीपीएल कार्ड, परिवार पहचान पत्र, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता या अन्य सामाजिक सुरक्षा पैंशन नहीं बनी है तो उनका पंजीकरण करके लाभ प्रदान किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में सूचना, जन सम्पर्क भाषा एवं संस्कृति विभाग की तरफ से केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियां भी सभी लोगों को प्रचार सामग्री के रूप में वितरित की गई।
इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पूरी लग्न व मेहनत से कार्य करें और पात्र लाभार्थी तक योजनाओं का लाभ पंहुचाए ताकि विकसित भारत संकल्प यात्रा जिस उद्देश्य के साथ शुरू की गई है, उसे पूरा किया जा सके। कार्यक्रम में आए लोगों ने सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सरकार आपके द्वार अवधारणा को साकार किया जा रहा है और सभी विभागों द्वारा घरद्वार पर लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इस मौके पर प्रधान नगरपालिका इस्माईलाबाद निशा कानोवागा, पुनीत गर्ग, रेशम सिंह उप-प्रधान नगरपालिका, सचिव नगरपालिका रवि प्रकाश, नायब तहसीलदार राधेश्याम, एसडीओ बिजली गुरदीप हांडा सहित भारी संख्या में आमजन उपस्थित थे।