हरियाणा के करनाल की सड़कों पर पशुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। शहर की मुख्य सड़क हो या फिर सेक्टर या कॉलोनियां हर जगह पशु घूमते नजर आते हैं। शहर के लोगों को दिक्कत तब अधिक आती है जब यह पशु सड़कों पर घूमने लगते हैं। यह समस्या तब और भी गंभीर बन जाती है जब इन पशुओं की वजह से हादसे बढ़ जाते हैं।

ऐसा की एक हादसा रविवार देर रात को माल रोड पर देखने को मिला। जहां पर एक दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर जा रहा था। जब दूल्हे की कार माल रोड से गुजर रही थी तो अचानक उनकी गाड़ी के आगे पशु आ गया और गाड़ी के साथ पशु की टक्कर हो गई। इस टक्कर में पशु की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गाड़ी में सवार दूल्हा-दुल्हन सहित सभी लोग बाल-बाल बच गए। इस हादसे में गाड़ी पलटने से भी बाल-बाल बच गई।

घटना स्थल पर मौजूद लोग।
घटना स्थल पर मौजूद लोग।

मौके पर हुई पशु की मौत
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि शहर भर में पशुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इन पशुओं की वजह से हर रोज हादसे हो रहे हैं। रविवार देर रात को भी माल रोड पर पहले एक गाड़ी के सामने पशु आया, जिसकी टक्कर पहले गाड़ी से हुई। टक्कर के बाद पशु उठकर भागा तो सामने आ रही दूल्हे की गाड़ी के साथ उसकी टक्कर हो गई। इस टक्कर के बाद पशु की मौके पर मौत हो गई।

निगम का अभियान भी ठप
बता दें कि पिछले काफी समय से नगर निगम की ओर से पशुओं को पकड़कर गोशाला-नंदीशाला में छोड़ने के लिए चलाया जाने वाला अभियान ठप पड़ा है। इस वजह से आवारा पशु सड़कों पर घूमते रहते हैं। मंडी सहित शहर भर की मुख्य सड़कों पर इन पशुओं की तादाद अधिक जमा हो जाती है। क्योंकि पेट भरने के लिए यह पशु एक जगह से दूसरी जगह पर घूमते-फिरते रहते हैं।

घटना स्थल पर खड़ी दूल्हे की गाड़ी।
घटना स्थल पर खड़ी दूल्हे की गाड़ी।

पशुओं को सड़क पर छोड़ते हैं डेयरी संचालक
रात को घटना स्थल पर मौजूद सुरेंद्र सिंह, संजीव और प्रवीन ने कहा पशु कहीं बाहर से नहीं आते हैं। कई डेयरी संचालकों द्वारा दूध न देने वाली गायों और बछड़े को छोड़ दिया जाता है। इस कारण से सड़कों पर फिर से आवारा पशुओं की संख्या में बढ़ोतरी हो गई है। जिस कारण हर रोज इनकी वजह से हादसे जिले में लगातार बढ़ रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *