कुरुक्षेत्र 9 जनवरी जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी कमेटी का आयोजन 12 जनवरी को सायं 4 बजे उपायुक्त कार्यालय कक्ष में होगी। इस बैठक में अनुसूचित जाति के व्यक्तियों व गैर अनुसूचित जाति के व्यक्तियों द्वारा किए गए अत्याचारों से संबंधित केसों पर रिव्यू व विचार-विमर्श किया जाएगा। इस बैठक में सभी सदस्यों को आमंत्रित किया गया है। यह जानकारी जिला कल्याण अधिकारी कमल धीमान ने दी है। इस बैठक में बचगांवा निवासी राकेश कुमार, बाबैन निवासी जसविंद्र कौर, वशिष्ठï कॉलोनी निवासी अमनदीप कौर, सरस्वती खेड़ा निवासी वर्षा, अमीन निवासी दुर्गा, झांसा निवासी गुरदास व निर्मल सिंह, शाहबाद निवासी देवेंद्र कुमार, शेरगढ़ निवासी साजन कुमार, कलसाना निवासी शरणजीत कौर, पिहोवा निवासी रोहताश, तंगौर निवासी राजेश, झांसा निवासी ज्योति, धंतौड़ी निवासी ज्योति, हेलवा निवासी विशाल कुमार, बारना निवासी निशा रानी, गांधी नगर पिहोवा निवासी बेअंत कौर, चिब्बा निवासी राकेश कुमार, ठोल निवासी लाभो देवी, पूंडरी निवासी ममता, प्रहलादपुर निवासी जितेंद्र कुमार, कल्पना चावला तारामंडल में कार्यरत कर्मी निशा देवी, धीरपुर निवासी बलजीत कुमार, पबनावा निवासी मोहन, गांधीनगर पिहोवा निवासी संदीप सिंह, नैसी निवासी बुटा सिंह आदि के केसों पर चर्चा की जाएगी।