34वें अखिल भारतीय डाक बास्केटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन 6 टीमों ने लिया भाग, हरियाणा की टीम ने लगातार जीते 2 मैच, फाइनल मुकाबला होगा 11 जनवरी को
कुरुक्षेत्र 9 जनवरी हरियाणा डाक परिमंडल द्वारा आयोजित 34वें अखिल भारतीय डाक बास्केटबॉल प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम ने पंजाब को 70-55 अंकों के अंतर से पराजित कर विजय अभियान को जारी रखा। इस प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम ने लगातार 2 मैच जीत लिए है। इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 11 जनवरी को खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा मुख्यातिथि के रुप में शिरकत करेंगे।
डाक विभाग के सहायक निदेशक (तकनीकी) देवराज ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि हरियाणा डाक परिमंडल द्वारा आयोजित 34वें अखिल भारतीय डाक बास्केट बॉल प्रतियोगिता का आयोजन कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के बहु उदेश्यीय हाल में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के दूसरे दिन डाक परिमंडलों की 6 टीमों के 71 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के दूसरे दिन हरियाणा की टीम ने पंजाब को 70-55, तमिलनाडु ने गुजरात को 62-41, उड़ीसा ने पश्चिम बंगाल ने 79-55 स्कोर के अंतर से पराजित करने का काम किया। उन्होंने कहा कि उड़ीसा की टीम ने पंजाब को 71-52, पश्चिम बंगाल ने तमिलनाडु को 83-65 और हरियाणा की टीम ने गुजरात को 95-78 स्कोर से पराजित किया।
उन्होंने कहा कि अब तक खेले गए मैचों में उड़ीसा व हरियाणा की टीम ने 2-2 मैच जीते है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल और गुजरात की टीम ने अपना एक-एक मैच जीत लिया है, जबकि पंजाब और तमिलनाडु की टीम अभी तक कोई भी मैच नहीं जीत पाई है। इस प्रतियोगिता में कुल 17 मैच खेले जाएंगे और फाइनल मुकाबला 17 जनवरी को खेला जाएगा और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा विजेता टीमों को मेडल और पुरस्कार वितरित करेंगे।