67वीं नेशनल स्कूल गेम्स ताइक्वांडो चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर बच्ची महक को 51 हजार का दिया पुरस्कार

पिहोवा 8 जनवरी।

राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि नगर पालिका सभी वार्डों की साफ सफाई की तरफ पूरा ध्यान दे। यदि कोई समस्या सामने आ रही है तो उनके संज्ञान में लाएं ताकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बात करके व्यवस्था को दुरुस्त करवाया जा सके। राज्य मंत्री संदीप सिंह नगर पालिका में पार्षदों के साथ हुई बैठक में बोल रहे थे। इसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई। राज्य मंत्री ने कहा कि क्षेत्र को हर तरह से विकसित करना उनका पहला प्रयास है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका ने जो भी कार्य शुरू किए हुए हैं। उन्हें समय रहते पूरा करवाए और जो कार्य इस वर्ष में होने हैं। उनकी प्रक्रिया को भी जल्द पूरा किया जाए। नगर पालिका की तरफ से मांग रखी गई कि साफ सफाई के कार्य के लिए अतिरिक्त कर्मचारी नियुक्त करने की जरूरत है। क्योंकि जिस कंपनी के पास डोर टू डोर कचरा उठाने का टेंडर है। वह सही तरीके से काम नहीं कर रही। घरों के बाहर ऐसे ही कचरा बिखरा रहता है और कचरा उठाने वाली गाडिय़ां फटाफट निकल जाती हैं।
इसके बाद राज्य मंत्री ने बैठक में ही उच्च अधिकारियों से बात करके समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। हाउस की बैठक में सरस्वती तीर्थ पर बनी पार्किंग को ठेके पर देने का मुद्दा जब उठा तो राज्य मंत्री ने पार्षदों से स्पष्ट आग्रह किया कि बाहर से श्रद्धालु यहां श्रद्धा भाव से आते हैं। ऐसे में उनकी पर्ची काटने से अच्छा संदेश नहीं जाएगा। इसलिए सरस्वती तीर्थ की पार्किंग को छोडक़र अन्य जगह पालिका पार्किंग को ठेके पर देने का विचार कर सकती है। पालिका सचिव मोहनलाल ने बताया कि जनसंख्या व क्षेत्रफल के हिसाब से बड़े वार्डों की सफाई के लिए इलेक्ट्रिक रिक्शा की खरीद की जाएगी। जो तंग गलियों में भी कचरा उठाने के लिए इस्तेमाल की जा सकेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *