कुरुक्षेत्र 8 जनवरी 34 वें अखिल भारतीय पोस्टल बास्केटबाल टूर्नामेंट 2023-24 का उद्घाटन सोमवार को मुख्य अतिथि कर्नल एसएफएच रिजवी मुख्य पोस्टमास्टर जनरल हरियाणा परिमंडल अंबाला द्वारा किया गया। निदेशक डाक सेवाए (मुख्यालय) राधिका धीर ने मुख्य अतिथि का स्वागत पौध पात्र भेंट करके किया। अपने स्वागत भाषण में डीपीएस (मुख्यालय) ने सभी प्रतिभागियों और मीडिया व प्रेस के प्रतिनिधियों का स्वागत किया। उन्होंने खेलों को खेल भावना से खेलने पर जोर दिया और खिलाडिय़ों को टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने यह भी बताया कि हरियाणा पोस्टल सर्कल द्वारा सभी खिलाडिय़ों और अन्य सपोर्टिंग स्टाफ के लिए रहने की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।
मुख्य अतिथि द्वारा अखिल भारतीय डाक खेल बोर्ड का ध्वज फहराया गया तथा प्रतियोगिता का विधिवत शुभारम्भ किया गया। सभी छह प्रतिभागी टीमों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। मार्च पास्ट के दौरान बैंड व ड्रम हरियाणा पुलिस बैंड, मधुबन द्वारा बजाया गया। मुख्य अतिथि द्वारा सभी टीमों से परिचय का आदान-प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में बताया कि काम के साथ-साथ स्वास्थ्य भी बहुत महत्वपूर्ण है और खेल फिटनेस बनाए रखने और स्वस्थ रहने का एक अच्छा तरीका है। भारतीय डाक विभाग हर साल इस उद्देश्य से 14 खेलों का आयोजन करता है ताकि विभाग के कर्मचारी स्वस्थ रहें व विभाग और समाज में अधिकतम योगदान दे सकें।
गीता गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल अमीन रोड, कुरुक्षेत्र की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत और सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी गई। साथ ही मेघा डांस एकेडमी कुरूक्षेत्र की छात्राओं द्वारा हरियाणवी लोक नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर संजय कोच्चर कप्तान हरियाणा पोस्टल बास्केट बॉल टीम द्वारा सभी खिलाडिय़ों को शपथ दिलाई गयी कि वे पूरे आयोजन के दौरान सभी नियमों का पालन करेंगे व खेल को खेल की भावना से खेलेंगे। रणजीत सिंह, सहायक पोस्टमास्टर जनरल (खेल एवं कल्याण) हरियाणा परिमंडल अंबाला ने मुख्य अतिथि, प्रतिभागियों, गीता गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं और प्रेस व मीडिया प्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया।
इस प्रतियोगिता में तमिलनाडु पोस्टल सर्कल, पंजाब पोस्टल सर्कल, गुजरात पोस्टल सर्कल, ओडिशा पोस्टल सर्कल, पश्चिम बंगाल पोस्टल सर्कल और मेजबान हरियाणा पोस्टल सर्कल की टीमें भाग ले रही हैं। छह टीमों के कुल 71 खिलाड़ी चार दिनों की अवधि में 17 मैच खेलेंगे। प्रतिभागी खिलाडिय़ों में से कुछ द्वारा राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में भी अपने राज्य का प्रतिनिधित्व किया गया है। प्रतियोगिता की शुरुआत हरियाणा बनाम पंजाब की टीमों के बीच मैच से हुई। जिसमें हरियाणा की टीम 70-55 से विजयी हुई।