परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल होगी 19 जनवरी से, फाइनल फुल ड्रेस रिहर्सल होगी 24 जनवरी को, 30 मिनट होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
कुरुक्षेत्र 8 जनवरी नगराधीश हरप्रीत कौर ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए प्रशासन द्वारा 13 कमेटियों का गठन किया गया है। इन कमेटियों में एक नोडल अधिकारी के साथ-साथ अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सभी अधिकारी और कर्मचारी मेहनत और लग्न के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करेंगे ताकि गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन में कोई कमी ना रहे। इस राष्ट्रीय पर्व को लेकर परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल 19 जनवरी से पुलिस लाइन कुरुक्षेत्र में होगी और 24 जनवरी को फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल का आयोजन किया जाएगा।
नगराधीश हरप्रीत कौर ने कहा कि उपायुक्त शांतनु शर्मा के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को भव्य तरीके से मनाया जाना है। इस बार भी जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन पुलिस लाईन कुरुक्षेत्र में होगा। इस आयोजन में तमाम प्रबंधों को समय रहते पूरा करने के लिए 13 कमेटियों का गठन किया गया है। इसमें शहीदी स्मारक स्थल पर 26 जनवरी को मुख्य अतिथि द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इसके लिए शहीदी स्मारक स्थल पर सेरेमोनियल गार्ड और बिगुलर का प्रबंध, सफाई व्यवस्था सहित अन्य प्रबंध किए जाने है। इसके बाद पुलिस लाईन मुख्य कार्यक्रम स्थल पर राष्ट्रीय ध्वज के फहराने से संबंधित तमाम प्रबंध किए जाएंगे। इस राष्ट्रीय पर्व पर पुलिस की 2 प्लाटुन, महिला पुलिस, होमगार्ड, पुलिस बैंड, एनसीसी, एनएसएस व निर्वाचन विभाग की एक-एक प्लाटुन परेड में शामिल होंगी।
उन्होंने कहा कि 19 जनवरी से प्रतिदिन सुबह 10 बजे एसडीएम व डीएसपी की देखरेख में पुलिस लाइन में रिहर्सल होगी। इस परेड को रिहर्सल के लिए सभी संबंधित विभाग के अधिकारी अपने-अपने विभागीय स्तर की तैयारियां समय रहते पूरा करेंगे। इस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल 24 जनवरी को पुलिस लाईन में उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर होगी। इस कार्यक्रम के लिए सभी गणमान्य लोगों को प्रशासन की तरफ से आमंत्रित किया जाएगा और ई-कार्ड भी भेजे जाएंगे। इन गणमान्य लोगों के बैठने की व्यवस्था मुख्य मंच पर डीडीपीओ द्वारा की जाएगी। इस कार्यक्रम के लिए वैकल्पिक स्थल नई अनाज मंडी थानेसर का भी तय किया गया है। इस वैकल्पिक स्थल पर भी सफाई व्यवस्था के प्रबंध मार्किट कमेटी व नगर परिषद द्वारा करवाएं जाएंगे। इस कार्यक्रम के लिए एसडीएम थानेसर को ओवल ऑल इंचार्ज की जिम्मेवारी सौंपी गई है।
उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को टेंट, रंगोली, सजावट, शौचालय, बिजली, पीने के पानी के प्रबंध भी संबंधित विभागों द्वारा किए जाएंगे। इसके अलावा नगर परिषद, हुडा द्वारा स्वागत गेट बनवाए जाएंगे। इस कार्यक्रम में अधिकारियों, कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए कमेटी का गठन किया गया है। इस राष्ट्रीय पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए 30 मिनट का समय निर्धारित किया गया है। इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की टीमों का चयन करने के लिए एडीसी की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में डीएमसी, डीईओ और जिला खेल अधिकारी को सदस्य के रुप में शामिल किया गया है। इस राष्ट्रीय पर्व पर विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां निकाली जाएंगी। इन झांकियों के लिए एडीसी को ओवर ऑल इंचार्ज नियुक्त किया गया है।