शैक्षिक अध्ययन के साथ अच्छे विचारों को अपनाना आवश्यक – सीमा कपूर।
लाडवा/शहर की अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संस्था इनरव्हील क्लब की तरफ से हर वर्ष की भांति सर्दी के मौसम को देखते हुए राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला डेरा लाडवा के 25  जरूरतमंद विद्यार्थियों को ट्रैक सूट और खाने पीने का सामान वितरित किया। इनरव्हील संस्था हर वर्ष बच्चों जरूरतमंद बच्चों को कभी जर्सी तो कभी जूते वितरित करते रहते हैं।
इस अवसर पर बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि हर विद्यार्थी को अपने स्कूल में अच्छी शिक्षा ग्रहण करने के साथ साथ अच्छे विचारों को भी अपनाना चाहिए क्योंकि जीवन में आगे बढ़ने के लिए शैक्षिक अध्ययन के साथ एक प्रेरणा की आवश्यकता होती है। जो हमें केवल अच्छे विचारों से मिल सकती है और जीवन में लक्ष्य स्थापित कर उसे पाने के लिए हरसंभव प्रयत्न करना चाहिए ताकि हर कोई उस पर गर्व कर सके। राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला डेरा लाडवा के अध्यापकों ने इस कार्य के लिए क्लब के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया।
अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संस्था इनरव्हील क्लब लाडवा की प्रधान अंजलि गोयल ने बताया कि उनकी क्लब द्वारा बच्चों के साथ साथ वृद्धाश्रम मे रह रहे बुजुर्गों को ठंड से बचने के जूते और खाने के फल फ्रूट, मूंगफली व रेवडी वितरित की गई । उन्होंने बताया की इस अवसर पर चेयरपर्सन सीमा कपूर उनके बीच पहुंची उनके मार्गदर्शन मे सभी कार्य किए गए । इस अवसर पर लाड़वा प्रधान अंजली गोयल के साथ रवीन्द्र कौर , रुचि मुँदरा, शालू गर्ग, संगीत गर्ग, कविता गोयल, मीनू गुप्ता , प्रोमिला कवात्रा आदि  क्लब की सभी सदस्य व पदादिकारी उपस्थित रही ।
6 लाडवा 1:  इनर व्हील क्लब के पदाधिकारी स्कूल के बच्चों को ट्रैक सूट भेंट करते हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *