खेड़े वाली धर्मशालामें लगाया जाएगा कैंप, परिवार पहचान पत्र भी बनाए जाएंगे
अंबाला। पं. केदारनाथ शर्मा चेरिटेबल अस्पताल एवं ट्रस्ट की तरफ से इस बार निशुल्क मेडिकल स्वास्थ्य चेकअप कैंप रविवार (7 जनवरी) को खेड़े वाली धर्मशाला, मनमोहन नगर में सुबह 10 से 2 बजे तक लगाया जाएगा। कैंप में ब्लड शूगर, यूरिक एसिड टेस्ट, लिपिड प्रोफाइल टैस्ट, एच.बी. टेस्ट निशुल्क किए जाएंगे साथ ही परिवार पहचान पत्र, ई – श्रम कार्ड भी मौके पर ही बनाए जाएंगे।
कैंप में विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम अपनी सेवाएं देगीं, जिनमें एल.जे. आई अस्पताल से नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. मनमोहन गुप्ता, जिंदल आर्थोपैडकि सैंटर से हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. आर.सी. जिंदल, पी.के.आर.जैन चैरीटेबल ट्रस्ट से डा. गजल राजपूत अपनी सेवाएं देंगे। कैम्प में जरूरतमंदों के लिए लैंस एल.जे. आई अस्पताल से मशीन द्वारा बिल्कुल मुफ्त डलवाए जाएंगे। इसके अलावा मेरी फसल मेरा ब्यौरा के अंतर्गत किसानों की भूमि का पंजीकरण, सरकार की साइट पर भी मौके पर ही कैंप में किया जाएगा।
वहीं, कैंप में भारत के अग्रणी प्लेटफार्म फर्स्ट इन क्लास के तहत 5वीं से 12 वीं तक के विद्याॢथयों के लिए निशुल्क कोचिंग के लिए रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। इसके साथ ही इंग्लिश स्पीकिग की क्लासिस के लिए भी रजिस्ट्रेशन होगी। रजिस्ट्रेशन के बाद क्लासिस भी बिल्कुल फ्री होगी। ऑनलाइन क्लास वर्चुअल होगी और यह जूम पर उपलब्ध होगी।
फोटो-मेयर शक्तिरानी शर्मा।