कुरुक्षेत्र 6 जनवरी :
जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरनंद जी महाराज (शारदा पीठ बद्रीनाथ) दिल्ली से पंजाब पटियाला जाते हुए कुरुक्षेत्र जीटी रोड स्थित गेस्ट हाउस के बाहर अपने श्रद्धालुओं से मिले और चर्चा की। शंकराचार्य ने बताया कि वह 7 दिन के दौरे पर पंजाब भ्रमण के लिए पटियाला जा रहे हैं, जहां से पंजाब में विभिन्न जिलों में कार्यक्रम होंगे । शंकराचार्य मठ की ओर से कुरूक्षेत्र संसदीय क्षेत्र के धर्म सांसद रजनीश गुप्ता ने कहा कि पिछले दिनों हरियाणा के सभी जिलों में जाकर लोगों से मिले थे और अब उत्तर भारत में पंजाब में लोगों से मिलने के लिए 7 दिन के लिए जा रहे हैं। इस दौरान पटियाला समेत पंजाब के 8 जिलों में लोगों से मिलने का कार्यक्रम है। रजनीश गुप्ता ने खुलासा किया कि अयोध्या में श्री राम मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट में शंकराचार्य जी की ओर से ठोस तथ्य पेश किए गए थे जिसका जिक्र सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में भी किया है। अयोध्या में श्री राम मंदिर प्रकरण में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरनंद जी महाराज की अहम भूमिका है। इस मौके पर संदीप मोदगिल, अशोक रोशा, डॉ वीणा गुप्ता, सरिता शर्मा, योग माया, एमके मोदगिल अजय बजाज भी मौजूद रहे।