समाजसेवी संदीप गर्ग ने गांव बजीदपुर में युवाओं से मुलाकात की व हाल चाल जानापिपली, 4 जनवरी: समाजसेवी एवं नेता संदीप गर्ग ने गुरूवार को गांव बजीदपुर में जाकर युवाओं से मुलाकात की व उनका हाल-चाल जाना।
समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि आज कल हल्के में कुछ नेता गांवो में जाकर क्रिकेट किट आदि बांटकर यह सोच रहे है कि हल्के की जनता उन्हें आशीर्वाद देकर 2024 के विधानसभा चुनावों में विधानसभा में भेजने का काम करेगी तो वह उनकी बड़ी भूल है। उन्होंने कहा की केवल चुनावों के दिनों में हल्के में आकर अपनी फोटो खिंचवाकर व कुछ सामान वितरित करकर जनता के दिलों में न तो जगह बनती है और नहीं जनता विश्वास करती है। उन्होंने कहा कि जनता के काम करने के लिए 24 घंटे जनता के बीच रहना जरूरी है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा लाडवा हल्के में पिछले कई वर्षों से हल्के के विकास के लिए कार्य करवाए जा रहे हैं। वहीं उपस्थित युवा विकास, मनोज, यादविन्द्र, रमेश आदि ने समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा करवाए गए नेक कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अभी तक लाडवा हल्के को कोई भी ऐसा नेता नहीं मिला है। जो निस्वार्थ भाव से लाखों रुपए के विकास कार्य अपने निजी कोष से करवा सकें। उन्होंने कहा कि लाडवा हल्के के अनेक विकास के कार्य पिछले कई वर्षों से अधर में लटके पड़े हैं। यदि समाजसेवी संदीप गर्ग को लाडवा हल्के की जनता ने आशीर्वाद दिया तो लाडवा हल्के में चहूमुखी विकास करवाएंगे। मौके पर सरपंच विक्रम, सुरेश कुमार, लक्ष्मण, अनूप कुमार, राजिन्द्र आदि युवा मौजूद थे।
4 पिपली 1: गांव बजीदपुर में युवाओं के साथ बातचीत करते समाजसेवी संदीप गर्ग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *