अम्बाला, 3 जनवरी:
फेडरेशन ऑफ सीनियर सिटीजन पेंशनर्ज एसोसिएशन की विशेष बैठक विश्वकर्मा धर्मशाला अम्बाला शहर में हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रधान बलदेव राज आनन्द ने कहा कि करनाल में 27.10.2023 को हजारों की संख्या में पेंशनरों ने अपनी मांगों के पूरा न होने पर रोष मार्च निकाला और अपना मांग पत्र कमिश्नर करनाल को सौंपा था। इस ज्वाईंट एक्शन कमेटी की कॉल में अम्बाला की सीनियर सिटीजन पेंशनर्ज ऐसोसिएशन द्वारा भी बढ़चढ़ कर भाग लिया गया। परन्तु खेद है कि अभी तक कोई भी मांग सरकार द्वारा स्वीकृत नहीं की गई।
इस पर पेंशनरों ने आज अम्बाला में रोष प्रकट करते हुए अपनी मांगों का पत्र मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार एवं मुख्य सचिव हरियाणा भेजने का प्रावधान किया। पेंशनरों की मांग है कि आयु वर्ग क्रमशः 65, 70 और 75 वर्ष होने पर मूल वेतन में अन्य राज्यों की भांति क्रमशः 5, 10 और 15 प्रतिशत की वृद्धि की जाए। पेंशनरों को रिटायर होने के समय उनके मूल वेतन का 50 प्रतिशत पेंशन दी जाए।मैडीकल कैशलेस सुविधा प्रत्येक बीमारी के लिए दी जाए। एल. टी. सी. की सुविधा फैमिली पैंशनरर्ज को भी दी जाए। कम्यूटेशन पर हरियाणा सरकार द्वारा ब्याज घटाया जाए। इसके साथ यह भी मांग की गई की 15 वर्ष के स्थान पर 12 वर्ष में कटौती की जाए। कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल की जाए। इस सभा में साधु सिंह, सुदर्शन शर्मा, संतराम नागी, जोगिन्दर पाल, सुरेंद्र राणा, गुलशन कुमार, वीना रानी, उषा दुबे, चन्द्रकांता, जगजीत कौर, कर्म सिंह, एस.सी. कुमार, शिव कुमार, दलेर सिंह, श्याम लाल गुप्ता, सुरेन्द्र कुमार शर्मा आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।