हमारी एकता के अंदर विविधताएं छिपी हुई हैंः प्रो. सोमनाथ सचदेवा
कश्मीर से कन्याकुमारी तक चली सांस्कृतिक अध्ययन यात्रा का कुवि में हुआ स्वागत
कुरुक्षेत्र, 1 जनवरी। 
 कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि हमारी एकता के अंदर विविधताएं छिपी हुई हैं। वसुधैव कुटुम्बकम की भावना कश्मीर हो या हरियाणा हम सभी को एक सूत्र में बांधती है। हाल ही में जी-20 की अध्यक्षता का ध्येय वाक्य वसुधैव कुटुम्बकम द्वारा पूरे विश्व को एक परिवार माना गया। वे मंगलवार को सीनेट हॉल में मीडिया छात्र एसोसिएशन एवं इंडियन मीडिया सेंटर हरियाणा के संयुक्त तत्वावधान में युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग द्वारा आयोजित सांस्कृतिक अध्ययन यात्रा के स्वागत कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा, कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एआर चौधरी, इंडियन मीडिया सेंटर के जनरल सेक्रेटरी नरेन्द्र, निदेशक महासिंह पूनिया, कुटा प्रधान डॉ. आनंद कुमार, डॉ. गुरचरण सिंह व कुंटिया प्रधान रजवंत कौर द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि पूरे भारतवर्ष की भावना है कि हम सभी एक हैं उसी एकता में ही विविधता है और यही हमारी संस्कृति की विशेषता विश्व में हमें विशेष स्थान दिलाती है। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक यात्रा का उद्देश्य नारी को सम्मान यह हमारी संस्कृति में निहित है। भारतवर्ष में भगवान के नाम के साथ देवियों का भी विशेष स्थान रहा है।  केयू में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों में से 55 प्रतिशत छात्राएं हैं जिनमें 80 से 90 प्रतिशत छात्राएं विज्ञान क्षेत्र में व 90 प्रतिशत छात्राएं मेरिट में स्थान प्राप्त कर रही हैं। बेटियों ने साबित किया है कि खेल, शिक्षा, विज्ञान, सांस्कृतिक गतिविधियों सहित हर क्षेत्र में अग्रणी हैं। कुलपति प्रो. सोमनाथ ने युवाओं से स्वामी विवेकानंद के जीवन से आत्मीयता, चरित्र निर्माण व सेवा भाव के गुणों को ग्रहण करने का आह्वान किया।
छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एआर चौधरी ने कहा कि इस तरह सांस्कृतिक अध्ययन यात्रा से विद्यार्थियों को दूसरे प्रदेश की लोक संस्कृति व परम्पराओं को जानने का अवसर मिलता है। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय हरियाणा के कई  विश्वविद्यालयों की भी जननी है। कुरुक्षेत्र की धरती पर भगवान कृष्ण द्वारा श्रीमद्भगवद्गीता के ज्ञान के माध्यम से जीवन को सही ढंग से जीने का संदेश अर्जुन को दिया गया था।
इंडियन मीडिया सेंटर के जनरल सेक्रेटरी नरेन्द्र ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य देश की एकता एवं अखंडता, सामाजिक प्रतिबद्धता द्वारा समाज में समरसता लाना है।  सांस्कृतिक अध्ययन यात्रा से विद्यार्थियों को दूसरे प्रदेश की संस्कृति के बारे में जानने तथा सांस्कृतिक आदान-प्रदान करने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि कश्मीर बदल रहा है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं, सशक्त बेटी, सशक्त भारत सहित कई अन्य अभियान चलाए जा रहे हैं। बेटियों को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के लिए यह गर्व का विषय है कि राष्ट्रीय एकता मिशन को लेकर कश्मीर से कन्याकुमारी जाने वाला लगभग 100 विद्यार्थियों का यह दल आज विश्वविद्यालय परिसर में पहुंचा है। मंच का संचालन डॉ. आबिद अली ने किया।
इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एआर चौधरी, प्रो. डीएस राणा, कार्यवाहक खेल निदेशक डॉ. राजेश सोबती, इंडियन मीडिया सेंटर के जनरल सेक्रेटरी नरेन्द्र, निदेशक महासिंह पूनिया, कुटा प्रधान डॉ. आनंद कुमार, डॉ. जितेन्द्र खटकड़, डॉ. वीरेन्द्र पॉल, डॉ. गुरचरण सिंह, वरिष्ठ पत्रकार विकास बतान, डॉ. सुशील टाया, कुंटिया प्रधान रजवंत कौर, डॉ. हरविन्द्र राणा, रविन्द्र तोमर सहित एनसीसी, एनएसएस के विद्यार्थी मौजूद थे।
बाक्स
टीम के सदस्यों को किया सम्मानित

सीनेट हॉल में मीडिया छात्र एसोसिएशन एवं इंडियन मीडिया सेंटर हरियाणा के संयुक्त तत्वावधान में युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग द्वारा आयोजित सांस्कृतिक अध्ययन यात्रा कार्यक्रम में कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा द्वारा टीम सदस्य राबिया, यात्रा संयोजक बलराम भट्ट व इंडियन मीडिया सेंटर के जनरल सेक्रेटरी नरेन्द्र, कुमारी अंशुल, ज्योति व मलकीत को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *