पिहोवा 1 जनवरी – भाजपा मंडल अध्यक्ष साधु राम सैनी ने सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के तहत उपमंडल पिहोवा के गांव गुलडेरा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर उनके साथ गांव की सरपंच ज्योति भी उपस्थित थी। गांव गुलडेरा के लोगों ने गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के पंहुचने पर भव्य स्वागत किया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में बोलते हुए मंडल अध्यक्ष साधु राम सैनी ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता की समस्याओ ंको सुलझाने के लिए पूरे भारत में जनसवंाद यात्रा की शुरूआत की हुई है और आज पूरे देश में इस यात्रा को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की मुर्ति स्थापित की जा रही है। इस अवसर पर सभी लोग 22 जनवरी को अपने घर पर 11 दीए जरूर जलाएं जैसे कि दीवाली पर हम लोग दीप जलाते है। उन्होने कहा कि यदि कोई अयोध्या जाना चाहे उसके लिए हरियाणा की मनोहर सरकार ने उनके जाने के लिए उचित व्यवस्था की हुई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को विकासशील देश से 2047 तक विकसित देश बनाने का संकल्प लिया है परंतु हम सभी अपनी भागेदारी सुनिश्चित करेंगे तभी हमारा देश विकसित बन पाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का लक्ष्य है पंक्ति में खंडे अंतिम व्यक्ति को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।
उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार आई है केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ ले। प्रशासन द्वारा स्टालों के माध्यम से आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, स्वरोजगार के लिए लोन, उज्जवला योजना के तहत गैस कनैक्शन और अन्य स्टालों पर आकर अपनी समस्याओं का तुरंत निवारण करवाएं व लाभ उठाएं। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने पीएम वंदन योजना, अटल पैंशन, वृद्वावस्था सम्मान भत्ता, परिवार पहचान पत्र, बीपीएल कार्ड, आयुष्मान/चिरायु कार्ड और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के बारे में सभी लोगों को बताया। इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद ऐलईडी वैन के माध्यम से गांववसियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्डेड भाषण दिखाया और सुनाया गया। इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को डाक्यूमेंट्री के माध्यम से दर्शाया गया, जिससे लोग लाभान्वित हुए। कार्यक्रम में मुख्यातिथि ने गांव के विद्यार्थियों को उत्कृष्टड्ढ कार्य करने पर पुरस्कृत किया। इस मौके पर बीडीपीओ रोजी, कर्मा, ममता देवी, सोहन लाल, पूर्णचंद, संजय, रमेश, कमल पंडित, प्रदीप कुमार सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।