सडक़ के नियम को संस्कार के रूप में जीयें : सुरेन्द्र सिंह भोरिया
सडक़ सुरक्षा परिषद, कुरूक्षेत्र की पहल पर परिवहन एवं पुलिस विभाग कुरूक्षेत्र के सानिध्य में हुआ सडक़ सुरक्षा संस्कार यात्रा का संयोजन।
कुरुक्षेत्र 20 दिसंबर पुलिस महानिदेशक हरियाणा शत्रुजीत कपूर की प्रेरणा से नवदीप विर्क सचिव परिवहन विभाग हरियाणा के मार्गदर्शन में शिवास कविराज पुलिस महानिरीक्षक अंबाला रेंज के सानिध्य में सडक़ सुरक्षा परिषद कुरूक्षेत्र की पहल पर परिवहन एवं पुलिस विभाग कुरूक्षेत्र के सानिध्य में शुरूआत समिति के रंगकर्मियों द्वारा एवं डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों के समूह द्वारा ब्रह्यसरोवर के पवित्र तट पर सडक़ सुरक्षा संस्कार की अपील हेतु सडक़ सुरक्षा संस्कार यात्रा एवं नाटक यमराज जीवनदानयोजना.कॉम का मंचन पुरूषोत्तम एवं युधिष्ठिर घाट पर मंचित किया गया।
मुख्य अतिथि उपायुक्त शान्तनु शर्मा ने कहा कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से ही दुर्घटनारहित हरियाणा का सपना साकार होगा। संस्कार यात्रा में विद्यार्थियों की भागीदारी को देखकर उत्साहित होते हुए उपायुक्त कुरूक्षेत्र ने कहा कि वास्तव में ज्ञान के मंदिरों से ही दुर्घटनामुक्त हरियाणा का सपना साकार होगा, यदि प्रत्येक विद्यार्थी सडक़ के नियमों का पालन करेेंगे तो निश्चय की सडक़ दुर्घटनाओं में कमी आयेगी। सडक़ सुरक्षा संस्कार यात्रा की अगुवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने कहा कि ब्रह्यसरोवर के पवित्र तट पर सडक़ सुरक्षा संस्कार यात्रा निकालने का उद्देश्य यही है कि यहां आये सभी श्रद्धालु सडक़ उपयोगकर्ता हैं। अत: उन सभी लोगों से यह अपील है कि वे सडक़ के नियम को संस्कार के रूप में जीयें। उन्होंने कहा कि बचपन से ही बच्चों को सडक़ सुरक्षा के प्रति जागरूक करें ताकि जब वे युवक-युवतियां बने तो सडक़ सुरक्षा तथा यातायात नियमों के प्रति सचेत होकर एक जिम्मेदार तथा संवेदनशील नागरिक बनकर सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करें।
डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल की प्राचार्या मोनिका भाटिया ने कहा कि स्कूलों में सडक़ सुरक्षा ज्ञान केन्द्र के माध्यम से सडक़ के नियमों को विषय के रूप में अंगीकृत किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सडक़ सुरक्षा ज्ञान केन्द्र के माध्यम से संचालित गतिविधियां विद्यार्थियों को सडक़ सुरक्षा प्रहरी बनाने में सहायक होंगी। जोगेन्द्र ढुल, निरीक्षक आरटीए विभाग ने कहा कि सडक़ पर बढ़ता हुआ वाहन पर्यावरण एवं जीवन दोनों के लिए ही संकट है। इस समस्या के समाधान का यही विकल्प है कि हम अपने दैनिक जीवन में ज्यादा से ज्यादा सार्वजनिक वाहन का उपयोग करे। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी राजीव रंजन ने कहा कि जब आज की युवा पीढ़ी सडक़ पर एक बेहतर नागरिक होने का प्रमाण देगी तभी दुर्घटनाओं की आवृत्ति में कमी आएगी।
बॉक्स
डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के योगा शिक्षक सौरभ के संयोजन में हुआ सडक़ सुरक्षा संस्कार यात्रा
ब्रह्यसरोवर के पवित्र तट पर पुस्तक मेले के मंच से डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के योगा शिक्षक सौरभ के संयोजन में सडक़ सुरक्षा संस्कार यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें शुरूआत समिति के रंगकर्मियों सहित डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा हाथों में सडक़ सुरक्षा के अपील हेतु बैनर, पोस्टर, पंपलेट्स आदि के साथ नारा लगाते हुए ब्रह्यसरोवर के तट पर मार्च किया गया तथा सभी को सडक़ सुरक्षा संस्कार यात्रा के सहयात्री बनने के लिए उत्साहित किया गया। इस अवसर संस्कृत भाषा के प्रख्यात लेखक सीडीएस कौशल एवं साहित्य अकादमी के अधिकारी बृजेन्द्र यादव, संत राम देसवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।