जिला पुलिस ने घर से सामान चोरी मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने घर से सामान व ज्वैलरी चोरी करने के आरोप में साहिल उर्फ गादम पुत्र सलीन वासी बराङा रोङ शाहबाद व तरुण उर्फ मनीष पुत्र क्रान्ति वासी आर के कालोनी मुरथल जिला सोनीपत को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि धर्मेन्द्र कुमार पुत्र देवी दयाल वासी सुभाष नगर शाहबाद जिला कुरुक्षेत्र ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि दिनांक 10 नवम्बर 2023 को वह अपने बेटे के घर फऱीदाबाद गया हुआ था। दिनांक 12 नवम्बर 2023 को सुबह के समय करीब 6 बजे उसके पास पङोसियों का फोन आया कि उसके घऱ के ताले टूटे पङे हैं। फोन सुनकर वह फरीदाबाद से लगभग 11 बजे वापिस आया तो देखा कि चोर उसके घर का काफी सामान, सोने चान्दी व हीरे की ज्वैलरी, 44 हजार रुपये नगदी लेकर फरार हो गए हैं। जिसकी शिकायत पर थाना शाहबाद में मामला दर्ज करके जांच मुख्य सिपाही जिया सिंह को सौंपी गई। बाद में मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-1 द्वारा की गई।
दिनांक 18 दिसम्बर 2023 को प्रभारी अपराध अन्वेषण शाखा-1 निरीक्षक मलकीत सिंह के मार्ग निर्देश में मुख्य सिपाही पवन कुमार की टीम ने घर से सामान व ज्वैलरी चोरी करने के आरोपी साहिल उर्फ गादम पुत्र सलीन वासी बराङा रोङ शाहबाद व तरुण उर्फ मनीष पुत्र क्रान्ति वासी आर के कालोनी मुरथल जिला सोनीपत को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से चोरी हुआ सामान व 2 हजार रुपये बरामद किए । आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया व अदालत के आदेश से आरोपी को कारागार भेज दिया ।